/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6marchgold.webp)
6 मार्च 2025 सोने-चांदी का भाव। फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
- 24 कैरेट सोना 86,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा।
- चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वार और वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के कारण निवेशक गोल्ड-सिल्वर की ओर रुख कर रहे हैं।
बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली।
24 कैरेट सोना 86,432 रुपये के मुकाबले 86,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमतें 95,293 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 95,993 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं।
MCX पर सोने-चांदी के भाव में जोरदार तेजी
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर के भाव में उछाल देखने को मिला है।
- सोने का अप्रैल वायदा करीब 220 रुपये की बढ़त के साथ 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया।
- शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 86,089 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा।
- फरवरी के आखिरी हफ्ते में गोल्ड का दाम 86,592 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था, जो उसका ऑल टाइम हाई स्तर था।
- चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
- MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 400 रुपये की उछाल के साथ 97,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है।
- चांदी का ऑल टाइम हाई लेवल 1,04,072 रुपये प्रति किलोग्राम है।
प्रमुख शहरों में सोने का भाव
शहर का नाम | 18 कैरेट सोने का भाव | 22 कैरेट सोने का भाव | 24 कैरेट सोने का भाव |
| चेन्नई | 66010 रुपये | 80110 रुपये | 87390 रुपये |
| मुंबई | 65550 रुपये | 80110 रुपये | 87390 रुपये |
| दिल्ली | 65670 रुपये | 80260 रुपये | 87540 रुपये |
| कोलकाता | 65550 रुपये | 80110 रुपये | 87390 रुपये |
| अहमदाबाद | 65590 रुपये | 80160 रुपये | 87440 रुपये |
| जयपुर | 65670 रुपये | 80260 रुपये | 87540 रुपये |
| पटना | 65590 रुपये | 80160 रुपये | 87440 रुपये |
| नोएडा | 65670 रुपये | 80260 रुपये | 87540 रुपये |
| चंडीगढ़ | 65670 रुपये | 80260 रुपये | 87540 रुपये |
इंदौर और उज्जैन में चांदी के भाव में उछाल
- इंदौर सराफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। ज्वेलर्स की मजबूत मांग और सप्लाई की कमी के चलते चांदी के भाव में 900 रुपये की तेजी आई है। यह 97,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
- सोने का भाव स्थिर रहा और यह 88,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा। उज्जैन में सोना 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,700 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
सोने-चांदी के भाव में तेजी
- विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली।
- कॉमैक्स पर सोने का भाव एक चौथाई फीसदी की बढ़त के साथ 2,931 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा।
- चांदी की कीमतों में 0.30% की तेजी दर्ज की गई और यह 33.22 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही है।
कमजोर डॉलर और अमेरिकी पेरोल डेटा का असर
- सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की एक बड़ी वजह डॉलर का कमजोर होना है।
- डॉलर इंडेक्स 104 के स्तर तक फिसल गया है और लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद यह 2022 के स्तर पर पहुंच गया है।
- इसके अलावा, निवेशक इस हफ्ते के अंत में आने वाले अमेरिकी पेरोल डेटा और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें