Advertisment

CG Gold Price Today: एक लाख के करीब सोने की कीमत; चांदी में भी उछाल, आजादी के बाद 99 रुपए में मिलता था एक तोला सोना

Chhattisgarh Gold Price 02 March 2025 Update; What is the rate of 24 carat gold in Raipur Bilaspur Durg छत्तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,050 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

author-image
Sanjeet Kumar
Gold Rate Today

Gold Rate Today

रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर

Gold Price Today: छत्तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,050 रुपये के नए रिकॉर्ड (Gold Price Today) स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,02,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। राज्य में सोने-चांदी का रोजाना करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है।

Advertisment

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यही रुझान (Gold Price Today) जारी रहा, तो आने वाले कुछ महीनों में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,400 रुपये पर था, जबकि मार्च 2025 में 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी। अब इसके दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

अलग-अलग कैरेट सोने की कीमतें

24 कैरेट सोना: 94,050 रुपये

22 कैरेट सोना: 86,500 रुपये

20 कैरेट सोना: 79,000 रुपये

goldjewerly

निवेश बढ़ा, जेवरों की बिक्री में कमी

सोने (Gold Price Today) की बढ़ती कीमतों के कारण निवेशकों की रुचि बढ़ी है, लेकिन जेवरात की खरीदारी में थोड़ी कमी देखी गई है। हालांकि, बाजार में ग्राहकों की मांग पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

फिर भी घरेलू बाजार में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन भारत में टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता के कारण कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप आज से लागू करेंगे टैरिफ, क्या होता है रेसिप्रोकल टैरिफ, भारत पर क्या हो सकता असर

indoremandibhav

75 साल में सोने की कीमतों का सफर

रायपुर सर्राफा (Gold Price Today) एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 1950 में एक तोला सोना (11.66 ग्राम) मात्र 99 रुपये में मिलता था। समय के साथ सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है-

1950: 99 रुपये/तोला

1960: 111 रुपये/तोला

1970: 184 रुपये/तोला

1980: 1,330 रुपये/तोला

1990: 3,200 रुपये/तोला

2000: 4,400 रुपये/तोला

2010: 18,500 रुपये/तोला

2020: 48,651 रुपये/तोला

2024: 75,600 रुपये/तोला

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का बदला मौसम: आज रायपुर-सरगुजा और बस्‍तर संभाग में अगले तीन घंटे में बारिश, तीन डिग्री तक गिरेगा पारा

Advertisment
gold price Gold Price Today Gold Rate gold rate today Today gold rate todays gold rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें