Advertisment

Gold Price latest Today: सोने की खरीदारी करने वालों के बुरी खबर ! 57,000 के पार निकला सोने का रेट, फटाफट चेक करें रेट

आज 24 जनवरी, 2023 को सोने का दाम ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। जिसके बीच शादी की खरीददारी करना महंगा पड़ सकता है।

author-image
Bansal News
Gold Price latest Today: सोने की खरीदारी करने वालों के बुरी खबर ! 57,000 के पार निकला सोने का रेट, फटाफट चेक करें रेट

Gold Price latest Today: सोना-चांदी की खरीददारी करने वाले युवाओं के लिए आज का दिन बुरा साबित हो सकता है जहां पर आज 24 जनवरी, 2023 को सोने का दाम ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। जिसके बीच शादी की खरीददारी करना महंगा पड़ सकता है।

Advertisment

जानें आज का कितना है सोना-चांदी का दाम

वायदा बाजार में सोना 57,000 के पार निकल गया है. गोल्ड फ्यूचर (MCX Gold) आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर 215 रुपये या 0.38% की उछाल के साथ 57,030 रुपये पर खुला. पिछले सत्र में यह 56,815 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 373 रुपये या 0.55% की तेजी के साथ 68,337 रुपये पर खुला. पिछले सत्र में यह 67,964 पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले दिनों के दाम की बात की जाए तो, सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ 56,840 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 85 रुपये की गिरावट के साथ 68,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव

आपको बताते चलें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना बढ़त पर था. यूएस गोल्ड 17.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,945.40 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर 1.59% की गिरावट के साथ 23.554 डॉलर प्रति औंस पर था.

Aaj Ka Sone Ka Bhav gold price Gold Price Today Gold Rate gold rate in india gold rate today gold silver price today gold price Today gold rate sone ka rate चांदी का भाव सोने का भाव todays gold rate गोल्ड प्राइस टुडे सोना-चांदी का दाम सोने का रेट गोल्ड सिल्वर प्राइस सोने का आज का रेट सोने के ताजा भाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें