Advertisment

Gold: शुरू होने वाला है शादियों का सीजन, बढ़ती कीमतों के बीच क्या है सोने का विकल्प, कैसा सोना खरीद रहे लोग? जानें सबकुछ

Gold Trends: पिछले एक साल में सोना 47% तक महंगा हो गया है। शादी का बजट बिगड़ रहा है और परिवार अब मिनिमल ज्वेलरी, 18K-14K गोल्ड, इमीटेशन और सिल्वर-प्लैटिनम जैसे विकल्प अपना रहे हैं।

author-image
anjali pandey
Gold: शुरू होने वाला है शादियों का सीजन, बढ़ती कीमतों के बीच क्या है सोने का विकल्प, कैसा सोना खरीद रहे लोग? जानें सबकुछ

Indian Wedding Jewellery Trends: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। भारतीय परंपरा में सोने के गहने के बिना शादी अधूरी लगती है। लेकिन दिन पर दिन सोने चांदी के दाम आसमान छूने लगें हैं। ऐसे में माता पिता की चिंता बढ़ते जा रही है। पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे विकल्प बताएंगे। जिससे आपकी ये परेशानी कम हो सकती है।

Advertisment

सोने के दामों ने बढ़ाई चिंता

publive-image

पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 46-47% तक का इजाफा हुआ है। सितंबर 2024 में 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए लगभग ₹75,930 था, जो सितंबर 2025 में बढ़कर ₹1,11,280 प्रति 10 ग्राम हो गया है। यानी सिर्फ एक साल में सोने की कीमत 35,000 रुपये से ज्यादा बढ़ गई।

इस तेजी ने खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों की चिंता बढ़ा दी है, जिनके घर इस साल शादियां तय हैं।

शादी का बजट और सोना खरीदने की दुविधा

publive-image

आमतौर पर एक मध्यमवर्गीय परिवार 5 से 10 लाख रुपये तक शादी में खर्च करता है। पहले 5 लाख रुपये के बजट में परिवार कम से कम 20 ग्राम सोना आसानी से खरीद लेता था, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होती थी। लेकिन इस साल वही परिवार सोच में है कि आखिर कितने का सोना खरीदा जाए, क्योंकि कीमतें रोज़ाना बढ़ रही हैं।
इसी तरह, 10 लाख रुपये खर्च करने वाले परिवार पहले 40 ग्राम सोना खरीद पाते थे, लेकिन अब इतनी ही मात्रा खरीदने पर उनका पूरा बजट बिगड़ जाएगा। नतीजतन, उन्हें मजबूरी में 40 ग्राम की बजाय केवल 20 ग्राम तक ही सोना खरीदना पड़ रहा है।

Advertisment

ज्वेलरी बाजार पर असर

सोने के महंगे होने का सीधा असर ज्वेलरी इंडस्ट्री पर पड़ा है। कई दुकानदारों की बिक्री घटी है और अब वे किस्तों पर गहने देने जैसी स्कीमें लेकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में बढ़ोतरी, जानें आज का ताजा रेट 

नए दौर में बदल रही हैं प्राथमिकताएं

भले ही परंपरा निभाना जरूरी हो, लेकिन बदलते हालात में लोग ‘गोल्डन’ की जगह ‘प्रैक्टिकल’ अप्रोच अपनाने लगे हैं। बढ़ती महंगाई ने परिवारों को नए विकल्प तलाशने पर मजबूर कर दिया है।

Advertisment
1. हल्की और मिनिमल ज्वेलरी

भारी-भरकम नेकलेस और कंगनों की जगह अब लोग स्लीक चेन, छोटे रिंग्स और मिनिमल ब्रेसलेट चुन रहे हैं। इससे दुल्हन का श्रृंगार भी होता है और बजट पर बोझ भी कम पड़ता है।

2. 18 कैरेट और 14 कैरेट गोल्ड

पहले जहां ज्यादातर लोग 22 कैरेट या 24 कैरेट सोना ही खरीदते थे, अब ट्रेंड बदल गया है। लोग 18K और 14K गोल्ड को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ये सस्ते पड़ते हैं और डिजाइन भी ज्यादा मॉडर्न व आकर्षक मिलते हैं।

3. गोल्ड प्लेटेड और इमीटेशन ज्वेलरी

कई परिवार अब शादी या फंक्शन के लिए गोल्ड प्लेटेड या हाई क्वालिटी इमीटेशन ज्वेलरी ले रहे हैं। दिखने में ये लगभग असली सोने जैसी लगती हैं और खर्च भी काफी कम आता है।

Advertisment
4. सिल्वर और प्लैटिनम

सोने के विकल्प के तौर पर सिल्वर और प्लैटिनम ज्वेलरी की डिमांड भी बढ़ी है। खासकर शहरी युवाओं में यह आधुनिक और प्रीमियम विकल्प के तौर पर पसंद की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह को विदेश यात्रा के योग, कन्या को गुप्त रास्ते से मिल सकता है धन, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

सोने की कीमत Silver Jewellery gold price 2025 शादी में सोना महंगा सोना ज्वेलरी ट्रेंड्स गोल्ड प्राइस वेडिंग Gold price impact on marriage expensive gold jewellery Indian wedding jewellery trends minimal gold jewellery 18K 14K gold imitation jewellery platinum jewellery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें