Advertisment

Affordable Jewelry: सोने की महंगाई के बीच बढ़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग, महिलाओं को पसंद आ रहे ये गहने

Artificial Jewelry Trend: सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन तेजी से बढ़ा। शहर में सालाना कारोबार 8 करोड़ रुपये का है।

author-image
anjali pandey
Affordable Jewelry: सोने की महंगाई के बीच बढ़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग, महिलाओं को पसंद आ रहे ये गहने

Artificial Jewelry Trend: सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के चलते अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन तेजी से बढ़ गया है। अगर इसके सालाना कारोबार की बात करें तो लगभग ये 8 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। महिलाएं अब अपने आउटफिट के अनुसार मैचिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद कर रही हैं।

Advertisment

बाजार में मांग और कीमत

[caption id="attachment_910969" align="alignnone" width="772"]publive-image बाजार में मांग और कीमत[/caption]

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। गोल्ड-पॉलिश वाले गहनों की कीमत में 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई, फिर भी खरीदार इसे खरीदने से पीछे नहीं हट रहे। सोने और चांदी के गहने अब मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं, यही वजह है कि हल्की और अफोर्डेबल ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है।

महिलाएं और आर्टिफिशियल ज्वेलरी

[caption id="attachment_910974" align="alignnone" width="776"]publive-image महिलाएं और आर्टिफिशियल ज्वेलरी[/caption]

Advertisment

शादी-विवाह और अन्य उत्सवों में महिलाएं मैचिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। बाजार में उपलब्ध गोल्ड-पॉलिश, सिल्वर-पॉलिश, एंटिक स्टोन ज्वेलरी जैसे रानी हार, कंगन, गले के सेट युवतियों के बीच खास लोकप्रिय हैं। युवतियां अपने ड्रेस या आउटफिट के अनुसार इन गहनों का चुनाव करती हैं।

सोने-चांदी का असर

24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। चांदी की कीमत 1,06,000 रुपये प्रति किलो तक पहुँच चुकी है। इस महंगाई के कारण हल्के और स्टाइलिश लाइटवेट आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन बढ़ा है। ये गहने स्टाइलिश, अफोर्डेबल और हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच किए जा सकते हैं।

शोरूम और बाजार

आर्टिफिशियल ज्वेलरी शहर के प्रमुख बाजारों जैसे रेलवे रोड, मानिक चौक, बड़ा बाजार, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, अमीरनिशा में उपलब्ध हैं। इन शोरूम में हर बजट के लिए टिकाऊ और आकर्षक विकल्प मिलते हैं। इस समय बिक्री में लगभग 40 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।

Advertisment

फैशन और रंगों का चलन

हल्के पेस्टल रंगों में ज्वेलरी का चलन बढ़ा है। ब्यूटीशियन नूपुर चौधरी के अनुसार, स्किन टोन के अनुसार पेस्टल रंग चुनना चाहिए

गोरी त्वचा: बेबी पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू

मीडियम त्वचा: मिंट ग्रीन, पीच, लाइट येलो

डस्की त्वचा: लाइट ऑलिव, लाइलैक, डस्टी रोज

ये भी पढ़ें :  Bigg Boss 19 Update: शहबाज बडेशा का एल्विश यादव पर बड़ा आरोप, बोले- मैंने सेवा की, डिजाइनर कपड़े भी दिए लेकिन…

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की क्वालिटी

  • खराब क्वालिटी वाले गहने जल्दी काले पड़ सकते हैं या टूट सकते हैं।
  • हमेशा मजबूत मटेरियल और अच्छी फिनिशिंग वाले गहने खरीदें।
  • त्वचा संवेदनशील हो तो निकेल-फ्री और हाइपोएलर्जेनिक ज्वेलरी लें।
  • स्टेनलेस स्टील, सिल्वर प्लेटेड और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी त्वचा के लिए बेहतर हैं।
  • गहनों की पालिशिंग सही होना जरूरी है; अच्छी कोटिंग वाले गहने जल्दी फीके नहीं पड़ते।
Advertisment

हल्के गहनों की बढ़ती लोकप्रियता

  • भारी-भरकम गहनों की जगह हल्के और लाइटवेट डिज़ाइन पसंद किए जा रहे हैं।
  • पहले भारी मंगलसूत्र और हार चलते थे, अब पतली चेन, हल्के पेंडेंट, स्टड्स, ब्रेसलेट लोकप्रिय हैं।
  • हल्के गहने रोजमर्रा में आराम से पहने जा सकते हैं और मिनिमलिस्ट फैशन के अनुरूप हैं।
  • कई युवा अब कम वजन वाले कई गहने एक साथ पहनना पसंद कर रहे हैं बजाय एक भारी गहने के।

लाइटवेट और बहुपयोगी ज्वेलरी

हल्के गहनों में हॉलो ज्वेलरी भी शामिल है, जो अंदर से खोखले और बाहर से भारी नजर आती है। आप पतली चेन को लेयरिंग करके भी पहन सकती हैं। कुछ रिंग डिज़ाइन को कंवर्टिबल ज्वेलरी कहा जाता है, जिसे रिंग, पेंडेंट और ब्रेसलेट तीनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु को निवेश से आर्थिक लाभ के योग, मकर वालों को तरक्की के अवसर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल

Gold price hike सोने की महंगाई Artificial Jewelry Demand आर्टिफिशियल ज्वेलरी 2025 Gold Jewelry Price Fake Jewelry Trend हल्की ज्वेलरी लाइटवेट ज्वेलरी गोल्ड पॉलिश ज्वेलरी Silver Polish Jewelry Fake Jewelry Market आर्टिफिशियल गहने Jewelry Fashion Trend Affordable Jewelry सालाना कारोबार Jewelry Online India Jewelry Market Trend Stylish Artificial Jewelry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें