Advertisment

Gold Price Falls: सोना रिकॉर्ड हाई से ₹8000 सस्ता, अभी और गिर सकता है दाम! जानें गिरावट की बड़ी वजह और भविष्य का अनुमान

Gold Price Falls: सोना अपने रिकॉर्ड हाई ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम से गिरकर ₹92,000 पर आ गया है। जानें गिरावट की 5 बड़ी वजहें और एक्सपर्ट्स का आगे का अनुमान।

author-image
Shashank Kumar
Gold Price Falls

Gold Price Falls

Gold Price Falls: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है। अप्रैल 2025 में 10 ग्राम सोना जहां ₹1 लाख तक पहुंच गया था, अब वह करीब ₹92,000 पर आ चुका है। यानी अपने रिकॉर्ड हाई से यह करीब ₹8000 सस्ता हो गया है। यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसल रहा है।

Advertisment

ग्लोबल मार्केट में भी सोना टूटा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अप्रैल में 3,500 डॉलर प्रति औंस थीं, जो अब गिरकर 3,140 डॉलर पर पहुंच गई हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ये गिरावट यहीं नहीं रुकेगी। ऑल बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि यदि हालात 2013 जैसे बनते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1820 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसका असर भारत में भी दिखेगा।

क्या ₹60,000 तक गिर जाएगा सोना?

सिंघल के अनुसार, अगर 2013 जैसे आर्थिक हालात दोहराए गए, तो भारत में सोना 55,000 से 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी आ सकता है। यह गिरावट निवेशकों के लिए चेतावनी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने हाल ही में उच्चतम दरों पर निवेश किया है।

इन वैश्विक घटनाओं से बदला सोने का ट्रेंड

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी ने वैश्विक स्तर पर स्थिरता बढ़ाई है। इससे सोने जैसी 'सेफ हेवन' संपत्तियों की मांग घट गई है। साथ ही, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने और डॉलर मजबूत होने से भी सोने की कीमत पर दबाव (Gold Price Falls) बना है।

Advertisment

शेयर बाजार में तेजी से भी घट रही सोने की मांग

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशक अब जोखिम वाले लेकिन ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं। इसका सीधा असर सोने की मांग पर पड़ा है और लगातार बिकवाली से दाम गिरे हैं।

क्या अब सोना खरीदना चाहिए या इंतजार करें?

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट मानते हैं कि यह गिरावट एक अवसर हो सकता है। लेकिन कम अवधि में भारी रिटर्न की उम्मीद रखने वालों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Aadhaar Card Misuse Check: आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया

Advertisment

निवेश से पहले समझें बाजार का मूड

सोना अभी भी लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है, लेकिन मौजूदा गिरावट को नजरअंदाज करना समझदारी नहीं होगी। बाजार की चाल, वैश्विक घटनाएं और निवेशकों का रुख – तीनों पर नजर रखकर ही कोई निर्णय लें।

ये भी पढ़ें:  PPF में निवेश का 15+5+5 फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति: ब्याज से हर महीने ₹61,000 की होगी कमाई, जानें पूरी योजना का फॉर्मूला

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Gold Price Today Gold Rate Gold price falls gold price fall gold investment news Gold becomes cheaper Gold Price May 2025 Gold Future Price Investment in gold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें