नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के योजना आयोग के अध्यक्ष ललित भनोट ने कहा कि, एथलेटिक संघ की योजना समिति ने फैसला किया है कि लोगों को जैवलिन थ्रो के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम देश में हर साल 7 अगस्त को एक जैवलिन थ्रो ईवेंट रखेंगे जिस दिन नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था।
एथलेटिक संघ की योजना समिति ने फैसला किया है कि लोगों को जैवलिन थ्रो के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम देश में हर साल 7 अगस्त को एक जैवलिन थ्रो ईवेंट रखेंगे जिस दिन नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था: ललित भनोट, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के योजना आयोग के अध्यक्ष pic.twitter.com/Dy8kXviCrk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021
इसके साथ ही, टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra ने कहा कि, नेशनल गेम खेलने के बाद मुझे नेश्नल कैंप में लिया गया वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलाव था। नेश्नल कैंप में जब मैं अपने से बड़े एथलीट को देखता था तो प्रेरणा मिलती थी। उनके बीच होने से एक अलग जज़्बा और एहसास होता था।
नेशनल गेम खेलने के बाद मुझे नेश्नल कैंप में लिया गया वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बदलावथा। नेश्नल कैंप में जब मैं अपने से बड़े एथलीट को देखता था तो प्रेरणा मिलती थी। उनके बीच होने से एक अलग जज़्बा और एहसास होता था: टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा pic.twitter.com/gWLMvGMlVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021