/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-08-09-at-7.15.10-PM.jpeg)
भरुच। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर नीरज चोपड़ा Gold Medalist ने इतिहास रचा है। इस जीत की खुशी में देश में हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों समेत कई सक्षम लोगों ने नीरज चोपड़ा के लिए करोड़ों की राशि का ऐलान किया है। इसके साथ ही, अब एक पेट्रोल पंप के मालिक ने नीरज नाम के लोगों को फ्री पेट्रोल देने का ऐलान किया था।
बता दें कि, गुजरात के भरूच में एक छोटे से कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप मालिक ने कहा था कि यह ऑफर नीरज चोपड़ा Gold Medalist के जीत के सम्मान में पेश किया गया है। इस ऑफर के मुताबिक नीरज नाम के हर एक शख्स को फ्री में पेट्रोल दिया जाएगा। पंप में एक बोर्ड भी लगाया गया था।
इसके साथ ही, पंप पर लगी होडिंग में लिखा गया था कि, नीरज Gold Medalist नाम के हर व्यक्ति को सोमवार शाम 5 बजे तक 501 रुपये का मुफ्त ईंधन मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया था कि वे नीरज नाम वाले हर व्यक्ति का फिलिंग स्टेशन पर स्वागत करें। इसके साथ ही, 501 रुपये के फ्री फ्यूल की बात सुनकर तमाम नीरज नाम के लोग पेट्रोल पंप पहुंचे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें