Shamli में डेड बॉडी से चुरा ली सोने की बालियां! वार्ड बॉय की हरकत CCTV में कैद
उत्तर प्रदेश के शामली से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देती है...दरअसल, बाबरी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 26 साल की स्वेता की मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ दुल्हन के घर बरी ले जा रही थी कि एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल स्वेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने स्वेता के कानों से सोने के कुंडल निकाल लिए। उनका कहना है कि जब वे उसे अस्पताल लाए थे, तब कुंडल मौजूद थे, लेकिन बाद में वे गायब हो गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में वार्ड बॉय को संदिग्ध पाया गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया, जबकि चोरी के आरोपों पर अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें