Advertisment

Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023: 24 अप्रैल, 2023 तक उठाए स्पेशल ऑफर फायदा, यहां फ्री में पाएं सोने का सिक्का

कई बड़े ज्वैलर्स ने अक्षय तृतीया के मौके पर स्पेशल ऑफर (Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023) की भरमार लाई है जो आपकी खरीददारी में चार चांद लगाती है।

author-image
Bansal News
Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023: 24 अप्रैल, 2023 तक उठाए स्पेशल ऑफर फायदा, यहां फ्री में पाएं सोने का सिक्का

Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023: जैसा कि, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का त्योहार मनाया जाने वाला है वहीं पर इस मौके पर सोना या किसी प्रकार के शुभ काम करना अच्छा माना जाता है। अगर आप भी इस शानदार मौके पर सोने या चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बना रहे है तो यह मौका आपके लिए बड़ा खास होने वाला है। जी हां कई बड़े ज्वैलर्स ने अक्षय तृतीया के मौके पर स्पेशल ऑफर (Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023) की भरमार लाई है जो आपकी खरीददारी में चार चांद लगाती है।

Advertisment

इन ज्वैलर्स ने दिए बंपर ऑफर्स

आपको बताते चलें कि, सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच इस प्रकार के ऑफर मिलने से बड़ा फायदा होगा जिसमें आप शॉपिंग करते है तो कई ज्वैलरी ब्रांड ने अपने मेकिंग चार्जेज पर 50 फीसदी तक की छूट (Akshaya Tritiya 2023 Gold Jewellery Offers) आप ग्राहको को मिलती है।  आइए जानते है ज्वैलर्स के ऑफर्स

1- फ्री सोने का सिक्का देगा  मालाबार 

अक्षय तृतीया के मौके पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स (Malabar Gold and Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers) बेहद ही खास ऑफर ग्राहकों के लिए लेकर आया है जिसमें फ्री सोने की सिक्का ऑफर लेकर आया है। जिसमें 30,000 रुपये से अधिक गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर ग्राहकों को 100 mg गोल्ड क्वाइन मिलेगा,इसका लाभ30 अप्रैल, 2023 तक आप ग्राहक उठा सकते है।

2- तनिष्क ऑफर सिर्फ 24 अप्रैल तक वैलिड

आपको बताते चलें कि, अक्षय तृतीया के मौके पर टाटा के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq Akshaya Tritiya 2023 Offers) के जरिए अगर आप सोना -चांदी की खरीददारी करना चाहते है कि, इसमें भी आपको स्पेशल ऑफर मिल रहा है। गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी तक की छूट मिल रही है. ग्राहकों को 3 लाख रुपये तक के गहने खरीदने पर 10 फीसदी, 3 से 7 लाख रुपये की ज्वेलरी पर 15 फीसदी, 7 से 15 लाख रुपये की ज्वेलरी पर 20 फीसदी और 15 लाख से अधिक पर 25 फीसदी तक की छूट मेकिंग चार्ज पर मिल रही है। बता दें कि, यह ऑफर 14 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल, 2023 तक के लिए वैलिड है।

Advertisment

3- 50 फीसदी रहेगा सेनको गोल्ड का ऑफर

आपको बताते चलें कि, ग्राहकों को अक्षय तृतीया के मौके पर सेनको गोल्ड भी कई शानदार ऑफर दे रहा है जिसमें सेनको गोल्ड और डायमंड (Senco Gold & Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers) ब्रांड द्वारा ग्राहकों को अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है. वहीं डायमंड ज्वेलरी पर 12 फीसदी तक का डिस्काउंट भी ब्रांड कस्टमर को ऑफर कर रहा है. वहीं अगर आप पुरानी ज्वैलरी के बदले नई ज्वेलरी खरीदते हैं तो इस पर 0 फीसदी डिडक्शन फीस लिया जाएगा।

4-पीसी चंद्रा ज्वैलर्स का ऑफर भी किफायती

आपको बताते चलें कि, इस खास मौके पर सोने पर बंपर छूट की लाइन में पीसी चंद्रा ज्वैलर्स भी खास तोहफा दे रहा है जहां पर सभी तरह की ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 15 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. वहीं डायमंड और स्टोन की खरीद पर 10 फीसदी तक की छूट मिल रहा है. यह ऑफर 15 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 के बीच वैलिड है।

पढ़ें ये खबर भीhttps://bansalnews.com/heat-wave-alert-high-temperature-of-scorching-heat-in-april-heat-wave-will-hit-on-april-15-17-dpp/

Advertisment
Akshaya Tritiya 2023 Akshaya Tritiya 2023 Offers gold buying Malabar Gold and Diamonds PC Chandra Jewellers Akshaya Tritiya 2023 Offers Senco Gold & Diamonds Akshaya Tritiya 2023 Offers Tanishq Akshaya Tritiya 2023 Offers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें