Gold Price Hike: एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है वहीं पर इस सीजन में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है अगर आप इस समय आभूषणों की खरीददारी करते है तो महंगाई का झटका लग सकता है। आज गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में सोना एमसीएक्स पर 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
जानें कितना हुआ सोना
आपको बताते चलें कि, आज सोने की कीमतों की बात करें तो, ट्रेडिंग शुरु होने के साथ ही सोना 58,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जो अब 58,700 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सोने के ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो, चांदी 11 महीने के हाई 71,500 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में कैसा चल रहा है सोना-चांदी
आपको बताते चलें कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग के चलते सोने का भाव में बीते 4 महीनों में 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल देखने को मिला है इसके अलावा एक महीने में ही सोने की कीमतों में 4000 रुपये का उछाल आ चुका है।