Advertisment

77 हजार के करीब पहुंचा सोना: भारत बना 700 अरब डॉलर से अधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाला दुनिया का चौथा देश

Gold All Time High: गोल्ड की कीमत पहली बार 76 हजार पार हो गई। शुक्रवार (4 अक्टूबर) को गोल्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

author-image
Ujjwal Rai
Gold All Time High

Gold All Time High: गोल्ड की कीमत पहली बार 76 हजार पार हो गई। शुक्रवार (4 अक्टूबर) को गोल्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 467 रुपए बढ़कर पहली बार 76,082 रुपए पर पहुंच गया है।

Advertisment

एक दिन में आया उछाल!

गुरुवार (3 अक्टूबर) को गोल्ड के दाम 75,615 रुपए प्रति दस ग्राम थे। इस साल गोल्ड के दाम अब तक 12 हजार 612 रुपए बढ़ चुके हैं।

चौथे नंबर पर पहुंचा भारत

इसके अलावा देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पहली बार 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पार हो गया है। भारत विदेशी मुद्रा भंडार में 700 बिलियन डॉलर को पार करने वाला चौथा देश बन गया है।

बता दें कि 27 सितंबर को 12.58 बिलियन डॉलर बढ़कर 704.885 बिलियन डॉलर (करीब 59 लाख करोड़) के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

Advertisment

भारत के बड़े शहरों में आज सोने के रेट

अहमदाबाद- 76,960
अमृतसर- 77,060
बेंगलोर- 76,960
भोपाल- 76,960
भुवनेश्वर- 76,910
चंडीगढ़- 77,060
चेन्नई- 76,910
दिल्ली- 77,060
फरीदाबाद- 77,060
गुड़गांव- 77,060
हैदराबाद- 76,910
जयपुर- 77,060
कानपुर- 77,060

ये भी पढ़ें...सीजन से पहले सोने के भावों में भारी उछाल: रिकॉर्ड 76,200 रुपए पर पहुंचा सोना, चांदी के भी रेट 90 हजार के पार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें