/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-14-at-13.12.57.jpeg)
Gold and Silver Price Update: फरवरी महीने की शुरूआत से ही सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। सोने का भाव 457 रुपये से घटकर 46,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, तो वहीं, चांदी (Silver Price Today) 347 रुपये घटकर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर चांदी 68,241 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 661 रुपये की गिरावट के बाद 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "गोल्ड की कीमतें डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के साथ कारोबार करती हैं।" आइए जानते हैं पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में कितना अंतर आया है-
बीते सात दिन में सोने में भाव में बढ़ोतरी
बीते सप्ताह सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 फरवरी को MCX पर 5 अप्रैल, 2021 वायदा के सोने की कीमत 47152 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। साथ ही बीते सत्र में इस सोने का भाव 47256 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने की कीमत में बीते सप्ताह मात्र 62 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें