Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर उछाल है। आज सर्राफा मार्केट (Bullion Market) में 24 carat सोना 621 रुपये प्रति 10 Gm महंगा होकर 72,219 रुपये पर खुला। आज चांदी भी 793 रुपये प्रति किलो उछल कर 80,800 रुपये के रेट पर खुली।
IBJA के लेटेस्ट रेट (Latest Rate of IBJA) के मुताबिक आज यानी बुधवार 24 अप्रैल को 23 carat सोना 619 रुपये महंगा (Gold Silver Rate Today) होकर 71,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 569 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 66,153 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 465 रुपये तेज होकर 54,164 रुपये पर पहुंच गया है।
आपके शहर में क्या है सोने के रेट
दिल्लीः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
मुंबईः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चेन्नईः 24 कैरेट वाला सोना 320 रुपये चढ़कर 73,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
कोलकाताः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
अहमदाबादः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
बेंगलुरूः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चंडीगढ़ः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
हैदराबादः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
लखनऊः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
पटनाः 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
इंदौर: 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 72,650 प्रति 10 ग्राम पर है।
भोपाल: 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 73,960 प्रति 10 ग्राम पर है।
रायपुर: 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 74,390 प्रति 10 ग्राम पर है।
बिलासपुर: 24 कैरेट वाला सोना 490 रुपये चढ़कर 74,390 प्रति 10 ग्राम पर है।
अप्रैल की गर्मी में तप रहा सोना (Gold Silver Rate Today)
सोने को अप्रैल की गर्मी खूब रास आ रही है। एक तरफ पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उससे तेज स्पीड में सोने का भाव (gold price)। 1 अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69,526 पर पहुंचा।
इसके अगले ही दिन 4 अप्रैल को 69,936 के नए ऑल टाइम हाई (All Time High) पर पहुंचा। चार दिन बाद फिर रिकॉर्ड टूटा और 8 अप्रैल को सोना 71,279 रुपये पर पहुंच गया। अगले ही दिन 9 अप्रैल को 71,507 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।