नई दिल्ली: सोने की कीमतों (Gold and Silver rate) में पिछले हफ्ते में काफी गिरावट (Gold price fall) देखने को मिली है। इसके मद्देनजर 3-4 दिनों में ही सोना करीब 800 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है। पिछले 1 महीने का रिकॉर्ड देखें तो सोने की कीमतों में करीब 5 हजार से भी ज्यादा तक की गिरावट आ चुकी है। जिसके बाद सोना 527 बीते हफ्ते अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और चीन में भी कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से सोने-चांदी (Live Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई थी।
भोपाल में आज का भाव
आज का भाव कल का भाव बदले दर
1 ग्राम (22 कैरेट)- 4,959 4,954 5
8 ग्राम (22 कैरेट)- 39,672 39,632 40
1 ग्राम (24 कैरेट)- 5,207 5,202 5
8 ग्राम (24 कैरेट)- 41,656 41,616 40
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका (America) में डॉलर मजबूत हुआ है, जिसने सोने पर दबाव बढ़ा दिया है। इसके चलते भारत में सोने की कीमतों में भारी गिरावट (gold rate fall) देखी जा रही है। आपको बता दें, अगस्त महीने में अमेरिका में 13 लाख से ज्यादा नौकरियां बढ़ी हैं, जिससे बेरोजगारी (Unemployment) की दर गिरकर 8.4 फीसदी पर आ गई है।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल के दाम स्थिर डीजल की कीमतों में फिर हुई कटौती, जानिये क्या है आज का नया रेट
मुसीबत में बना वरदान
सोना मुसीबत के समय काम आने वाली संपत्ति है, ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी। लेकिन मौजूदा हालात कोरोना संक्रमण (Covid19) के कारण वैश्विक परिस्थितियों में यह सही भी साबित हुआ है। कोरना संकट के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड बना रहा है। लोग अन्य संपत्तियों की तुलना में सोना में निवेश करना बेहतर विकल्प समझ रहे हैं।
वहीं विश्लेषकों का भी कहना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना (Gold) अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए ‘वरदान’ है।