इंदौर। पिछले एक पखवाड़े में भारतीय बाजार Gold and Silver Price in MP में सोने चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है। ऐसा डालर की दर में लगातार मजबूती व इकोनामी में शानदार रिकवरी के कारण हुई है। यहीं कारण है कि मजबूत अमेरिकी आंकड़ों ने सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बनाए रखा है।
1350 तक की आई गिरावट
पिछले एक पखवाड़े में भारतीय बाजार में भी सोने के प्रति 10 ग्राम पर 1350 रुपये की गिरावट आई है। तो वहीं चांदी के भी प्रति किलो पर करीब 4500 रुपये सस्ती हो चुकी है। महीने के शुरूआत की बात करें तो 4 सितंबर के दिन इंदौर में गोल्ड 48950 रुपये तथा चांदी 66150 रुपये के हिसाब से चल रही थी। जो 17 सितंबर तक घटकर सोने में 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 61650 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार की बात करें तो यहां शुक्रवार Gold and Silver Price in MP को सोना घटकर 1753 डालर प्रति औंस और चांदी 22.42 डालर प्रति औंस रह गई है। सराफा व्यापारियों की मानें तो अभी आगे चलकर दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट बाजार गुलजार होने की उम्मीद है। जिसके चलते निवेशक भी बाजार में उतर सकते हैं।
यह रहे सोना केडबरी के रेट
रवा 47600 सोना (आरटीजीएस) 47400, सोना 22 कैरेट (91.60) 43420 रुपये प्रति 10 ग्राम तक रह गया। तो वहीं 17 सितंबर शुक्रवार को सोना केडबरी- रवा 47700 रुपये पर बंद हुआ। तो वहीं दूसरी ओर चांदी चौरसा 61650, चांदी कच्ची 61750, चांदी (आरटीजीएस) 61900 रु. प्रति किलो पर आकर रुकी। इसी दिन चांदी चौरसा भी 62700 रुपये पर आकर बंद हुई।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने की कीमत
— सोना स्टैंडर्ड 47750
— सोना रवा 47650
— चांदी पाट 61800
— चांदी टंच 61700
— सिक्का 800 रुपये प्रति नग पर बंद हुआ।