Gold Silver Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के चलते देश में सोना-चांदी एक बार फिर महंगा होने लगा है. देश के कुछ हिस्सों में सोने के रेट में 1250 रुपए तक उछाल देखने को मिला है.
अगर सोना-चांदी के दाम अगर इसी तरह बढ़ते रहे तो इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में अब कितनी हो गई हैं सोने-चांदी की कीमतें…
चांदी की कीमत में बेतहाशा तेजी (Gold Silver Rate)
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में बेतहाश तेजी देखने को मिली है. चांदी की कीमत में करीब 12 घंटों के भीतर चांदी ने तीन लेवल को क्रॉस किया. आज सुबह चांदी ने 84 हजार रुपए के लेवल को तोड़ दिया.
उसके बाद चांदी ने शाम को 85 हजार रुपए और उसके बाद चांदी की कीमत ने 86 हजार रुपए लेवल को तोड़ दिया.
MCX के आंकड़ों के अनुसार चांदी के दाम 86,126 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. बाजार बंद होने के बाद चांदी की कीमत चांदी के दाम 227 की तेजी के साथ 83,040 रुपए पर थी.
इंदौर में इतना महंगा हो गया सोना (Gold Silver Rate)
उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से इंदौर में सोने के भाव ने छलांग लगाई है. सर्राफा व्यापारियों (bullion traders) के मुताबिक ऐसे में आने वाले सीजन में सोना-चांदी महंगा होने का पूरा अनुमान है.
इस बार सोने के भाव 1250 रुपए तक महंगे हो गए हैं. इसी के साथ सोने का रेट 73 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. सर्राफा व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी.
प्रमुख शहरों के सोने-चांदी के भाव जानें (Gold Silver Rate)
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
मुंबई में 24 कैरेट सोना 74,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 74,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
चेन्नई में 24 कैरेट सोना 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
नोएडा में 24 कैरेट सोना 74,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
लखनऊ में 24 कैरेट सोना 74,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
जयपुर 24 कैरेट सोना 74,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
पटना में 24 कैरेट सोना 74,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
पुणे में 24 कैरेट सोना 74,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 74,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है
ऐसे चेक कर सकते हैं रेट (Gold Silver Rate)
घर बैठे सोने का रेट पता करने के लिए, 8955664433 पर मिस्ड कॉल देनी होगी.कुछ ही देर में SMS के ज़रिए रेट्स मिल जाएंगे.इसके अलावा, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देखा जा सकता है.
इसके अलावा सोने से जुड़ी हर जानकारी के लिए Digi Gold ऐप या साइट पर भी जाया जा सकता है. यहां कीमत के अलावा, एक्सपर्ट एडवाइस भी दी जाती है. खासकर उन यूज़र के लिए जो सोने में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं. यहां से अपना ऑर्डर भी बुक किया जा सकता है.