Good News For Air Travellers: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है इस मौके पर अपने घर से दूर रहने वाले लोग अपने घर लौटते हैं. कई लोगों के रूट पर फ्लाइट सेवा की सुविधा होती है. अगर आप भी दिवाली पर घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये कम की खबर है.
हाल ही में पिछले साल के मुताबिक इस साल हवाई (Diwali airfares drop) यात्रा के किराए में 20-25 परसेंट की कमी आई है. जानकारी के अनुसार तेल की कीमतों में गिरावट के चलते किराए की कीमतों में कमी आई है.
आज हम आपको बताएंगे कि हवाई यात्रा के किराए में कितनी कमी है.
जानें कितना कम हुआ किराया
बदले हुए किराए के मुताबिक बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान (Diwali average airfares drop) के लिए किराया 38 परसेंट घटाकर 6,319 कर दिया जो पिछले साल 10,195 रूपए था. वहीं बात करें चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 8,725 रूपए से 36 परसेंट घटाकर 5,604 कर दिए हैं.
ऐसे ही मुंबई-दिल्ली उड़ान का किराया 34 फीसदी घटाकर (Diwali air dicounts) 5,762 रूपए कर दिया है. जो पिछले साल 8,788 रूपए था. इसी तरह दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमतों में 34 परसेंट घटाकर 7,469 कर दी है जो पहले 11,296 रुपए था.
दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर यह गिरावट 32 परसेंट की गई है.
जानें क्या है वजह
इक्सिगो समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के समय सीमित क्षमता के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था.
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिसके चलते अक्टूबर (Diwali air dicounts) के आखिरी सप्ताह में प्रमुख रूट्स पर हवाई किराए में सालाना आधार पर 20-25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में भी इस साल कमी आई है, जो एयरलाइंस के परिचालन खर्चों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है.