Advertisment

दीपावली पर घर जाना हुआ आसान: इन रुट्स पर फ्लाइट्स का किराया ट्रेनों से भी कम, जानें अब कितना लगेगा किराया

Good News For Air Travellers: दीपावली पर घर जाना हुआ आसान: इन रुट्स पर फ्लाइट्स का किराया ट्रेनों से भी कम, जानें अब कितना लगेगा किराया

author-image
Manya Jain
Good News For Air Travellers

Good News For Air Travellers

Good News For Air Travellers: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है इस मौके पर अपने घर से दूर रहने वाले लोग अपने घर लौटते हैं. कई लोगों के रूट पर फ्लाइट सेवा की सुविधा होती है. अगर आप भी दिवाली पर घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए ये कम की खबर है.

Advertisment

हाल ही में पिछले साल के मुताबिक इस साल हवाई (Diwali airfares drop) यात्रा के किराए में 20-25 परसेंट की कमी आई है. जानकारी के अनुसार तेल की कीमतों में गिरावट के चलते किराए की कीमतों में कमी आई है.

आज हम आपको बताएंगे कि हवाई यात्रा के किराए में कितनी कमी है.

जानें कितना कम हुआ किराया 

बदले हुए किराए के मुताबिक बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान (Diwali average airfares drop) के लिए किराया 38 परसेंट घटाकर 6,319 कर दिया जो पिछले साल 10,195 रूपए था. वहीं बात करें चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 8,725 रूपए से 36 परसेंट घटाकर 5,604 कर दिए हैं.

ऐसे ही मुंबई-दिल्ली उड़ान का किराया 34 फीसदी घटाकर (Diwali air dicounts) 5,762 रूपए कर दिया है. जो पिछले साल 8,788 रूपए था. इसी तरह दिल्ली-उदयपुर मार्ग पर टिकट की कीमतों में 34 परसेंट घटाकर 7,469 कर दी है जो पहले 11,296 रुपए था.

Advertisment

दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर यह गिरावट 32 परसेंट की गई है.

ये भी पढ़ें: मात्र इतने में गोवा घूमनें का मौका: IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी खाने की सुविधा फ्री, शानदार क्रूज का भी उठा सकेंगे मजा

जानें क्या है वजह 

इक्सिगो समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के समय सीमित क्षमता के कारण हवाई किराए में बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था.

उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिसके चलते अक्टूबर (Diwali air dicounts) के आखिरी सप्ताह में प्रमुख रूट्स पर हवाई किराए में सालाना आधार पर 20-25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में भी इस साल कमी आई है, जो एयरलाइंस के परिचालन खर्चों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ के लिए परफेक्ट ब्लाउज: अपने परिवार में सबसे खास दिखेंगी आप, करवा चौथ पर साड़ी के सिलवाए ये ब्लाउज डिज़ाइन

Advertisment
airfare diwali airfare Airfare prices average airfares drop Diwali 2024 domestic airfares fall 20-25% Bengaluru-Kolkata airfare decline Chennai-Kolkata airfare drop Mumbai-Delhi flight fare reduction Delhi-Udaipur airfare ixigo airfares analysis increased flight capacity Diwali oil price impact airfares Go First airline suspension Ahmedabad-Delhi airfare surge Mumbai-Dehradun airfare rise festive season flight deals airfares comparison 2023 vs 2024 Diwali travel discounts Diwali air dicounts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें