Advertisment

Goddess Maa Durga Idol: विदेश भेजी जा रही हैं विषय आधारित दुर्गा मूर्तियां,जानें किन-किन देशों में भेजी जा रहीं मूर्तियां

author-image
Bansal news
Odisha News: इस वर्ष संबलपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए ही निकाली जाएगी कोई जुलूस, इस वजह से लिया गया फैसला

कोलकाता। हर साल मां दुर्गा की कई मूर्तियां कोलकाता से विदेश भेजी जातीं हैं लेकिन इस साल विदेश भेजने के लिए तैयार कम से कम दो मूर्तियां पारंपरिक नहीं बल्कि विषय आधारित हैं। पश्चिम बंगाल में कई पूजा आयोजक एक 'विषय' चुनते हैं जो आम तौर पर समकालीन होता है और उनके पंडाल, मूर्तियां और प्रकाश व्यवस्था इस विषय को उभारते हैं।

Advertisment

ये देश में भेजे जा रहे हैं मूर्तियां

इस साल त्योहारी मौसम के लिए फाइबरग्लास की मूर्ति अमेरिका ले जाये जाने के लिए तैयार है,हालांकि दुबई भेजी जाने वाली मूर्ति में कुछ समय लगेगा क्योंकि इसे पूरा किया जाना बाकी है।बाकी, लगभग 100 की संख्या में मूर्तियां पूर्वी महानगर से यूरोपीय देशों, अमेरिका और जापान सहित दुनिया भर के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाएंगी और इनकी शैली पारंपरिक है।

आधारित मूर्ति को बाहर भेजा जा रहा

मूर्तिकारों ने कहा कि मूर्तियों को तैयार करते समय वे पारंपरिक शैली से विचलित नहीं हुए हैं क्योंकि बंगाली प्रवासी समुदाय से जुड़े आयोजक पारंपरिक रूप को तरजीह देते हैं। न्यूजर्सी में बेहाला इलाके में पूजा आयोजक ‘उत्सव इंक.’ के लिए ‘वसुंधरा’ (धरती माता) विषय को निष्पादित करने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार भावतोष सुतार ने कहा कि वह फाइबरग्लास से पिछले छह महीने से एक ऐसी मूर्ति तैयार कर रहे हैं, जो बैठी हुई स्थिति में है। सुतार ने कहा मेरी जानकारी में यह पहली बार है जब किसी विषय पर आधारित मूर्ति को देश के बाहर भेजा जा रहा है।’’

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए साधुओं का जम्मू आना शुरू, एक जुलाई से शुरू हो रही यात्रा

Advertisment

उन्होंने दावा किया,मैंने पारंपरिक मूर्तियों को बनाने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई,जो कि बंगाल के बाहर रहने वाले लोगों द्वारा आयोजित पूजा में आदर्श पसंद है और वे प्रयोग नहीं करना चाहते थे।’’

विदेशों से 37 सामुदायिक दुर्गा पूजा के लिए मिले ऑर्डर

उत्तरी कोलकाता के कुमारतुली में मूर्ति निर्माण की प्रक्रिया में लगे कलाकार कौशिक घोष ने कहा कि उन्हें विदेशों से 37 सामुदायिक दुर्गा पूजा के लिए ऑर्डर मिले हैं,जिनमें एक दुबई से भी शामिल है, जो विश्व शांति को दर्शाने वाले विषय पर आधारित है। घोष ने कहा कि 12 फुट की मूर्ति बैठी हुई में है और कमल पर आसीन है,जिसे पूरा होने में कुछ और दिन लगेंगे।

यह भी पढ़े:

SAFF Football: पाकिस्तानी टीम के भारत आने पर सस्पेंस, इस वजह से फंसी है टीम

Advertisment

Construction of Pumped Storage Project:इंदिरा सागर बांध के पास एनएचडीसी  करेगी 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें

हिंदू मां की कोख से पैदा हुआ था ये मुग़ल बादशाह, उसकी रगों में था राजपूती खून

maa durga kolkata news समाचार कोलकाता समाचार idol Goddess Maa Durga recent news मां दुर्गा मूर्ति देवी मां दुर्गा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें