Advertisment

Crown Stolen In Bangladesh: बांगलादेश में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, चोरी हुआ माता का मुकुट, PM मोदी ने दिया था गिफ्ट

Bangladesh में स्थित हिंदु शक्तिपीठ मंदिर से दिन-दहाड़े चोरी हुआ चांदी से बना माता का मुकुट, Pm Modi ने किया था गिफ्ट

author-image
Bansal news
Crown Stolen In Bangladesh: बांगलादेश में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, चोरी हुआ माता का मुकुट, PM मोदी ने दिया था गिफ्ट

Bangladesh: नवरात्री के अवसर पर बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का मुकुट चोरी हो गया है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिफ्ट किया था. हिंदू धर्म में पौराणिक कथाओं के अनुसार यह मंदिर हिंदू धर्म के 52 शक्तिपीठों में से एक है.

Advertisment

जेशोरेश्वरी मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने बताया कि, वह दिन में पूजा करने के बाद दोपहर में मंदिर से चले गए थे. जिसके बाद मंदिर के सफाई कर्मचारी परिसर की सफाई करने के लिए मंदिर में पहुंचे. जिसके कुछ देर बाद सफाई कर्मचारियों ने देखा कि देवी काली के सिर से मुकुट गायब है. बांगलादेश पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वे चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

पीढ़ियों से मंदिर की देखभाल कर रहे परिवार के एक सदस्य ने बताया कि माता का मुकुट चांदी से बना था और उस मुकुट पर सोने की परत चढ़ी हुई थी। पीएम मोदी 2021 में बांगलादेश की यात्रा के दौरान मंदिर पहुंचे थे, पीएम मोदी ने अपनी यात्रा एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

52 शक्तिपीठों में से एक है जेशोरेश्वरी मंदिर

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, जेशोरेश्वरी मंदिर हिंदू धर्म के 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि जेशोरेश्वरी मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में अनारी नामक एक ब्राह्मण ने किया था। उन्होंने जशोरेश्वरी पीठ (मंदिर) के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनाया था। 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन ने इसका नवीनीकरण कराया और आखिर में 16वीं शताब्दी में राजा प्रतापादित्य ने मंदिर की मरम्मत कराई थी.
52 पीठों में से ईश्वरीपुर मंदिर वह स्थान है जहां देवी सती के पैरों के तलवे और हथेलियां गिरी थीं, और वहां देवी सति जशोरेश्वरी माता के रूप में निवास करती हैं, और चंदा के रूप में भगवान शिव मंदिर में प्रकट होते हैं.

Advertisment
PM Modi Bangladesh narendra modi temple hindu temple bangladesh news sheikh hasina devi mata hindu goddess goddess dhaka bangla mata mandir mata temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें