गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में बृहस्पतिवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 13 वर्षीय अंगद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रामनगर मोहल्ला निवासी गुड्डू यादव का पुत्र अंगद यादव टहलते हुए रेलवे स्टेशन की ओर गया था जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे पटरी को जाम कर दिया और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया। उन्होंने बताया कि किशोर की लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से रामनगर के पास रेल फाटक की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी के दम पर MP से जीता बंगाल, ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर क्या बोले कोच
Mohammed Shami Ranji Trophy: इंदौर में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले में शनिवार को बंगाल ने मध्यप्रदेश को...