/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-153-1.jpg)
हैदराबाद। हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार ट्रेन यहां सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी।
जाने क्या है खबर
दक्षिण मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीबीनगर और घाटकेसर के बीच ट्रेन नंबर 12727 (विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गये। कोई हताहत नहीं हुआ।’’ बयान के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें