Advertisment

Under-19 T20 World Cup: महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे क्रिकेट के भगवान, बीसीसीआई ने दी जानकारी

Under-19 T20 World Cup: महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे क्रिकेट के भगवान, बीसीसीआई ने दी जानकारी Under-19 T20 World Cup: God of cricket will honor the women's cricket team, BCCI gave information

author-image
Bansal News
Under-19 T20 World Cup: महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे क्रिकेट के भगवान, बीसीसीआई ने दी जानकारी

Under-19 T20 World Cup: शेफाली वर्मा की कप्तानी में अंडर-19 टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम की तारीफ चारों तरफ हो रही है। और हो भी क्यों न, क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहली बार अंडर-19 टी20 विश्व कप (Under-19 T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया है। जीत के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को ईनाम के रूप में 5 करोड़ रूपए देने का ऐलान कर दिया था। वहीं अब टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करने का प्रोग्राम रखा गया है।

Advertisment

भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले से पहले होगा सम्मान कार्यक्रम

ईनामी राशि के ऐलान के बाद अब बीसीसीआई ने विश्व चैंपियंस को सम्मानित करने का कार्यक्रम का ऐलान किया है। बता दें कि सम्मान समारोह भारत-न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले के दिन यानी 1 फरवरी को होगा। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे।

Advertisment

बता दें कि शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी।

Sachin tendulkar BCCI IND vs NZ 3rd T20i Indian U19 Womens Cricket team U19 T20 World Cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें