/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/God-idol-broken-in-Neemuch-Men-arrested-MP-News.jpg)
रिपोर्ट - कमलेश सारडा
MP News: नीमच में मंदिर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 2 मंदिरों में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था। जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने मूर्तियां क्यों तोड़ीं तो उसने अजीबोगरीब जवाब दिया।
आरोपी ने बताया क्यों तोड़ी मूर्तियां ?
मूर्तियां तोड़ने वाले शख्स ने कहा कि भगवान पर भरोसा ही नहीं रहा। दिमाग ठीक नहीं रहता, भगवान को बोल रहा हूं तो मेरी सुन ही नहीं रहा। किसी ने कहा शिव जी को जल चढ़ाओ तो जल चढ़ाता रहा फिर भी भगवान नहीं सुन रहा। इस शख्स का कहना था कि भगवान गलती कर रहे हैं, वो ठीक नहीं हो रहा है। दरअसल ये शख्स मानसिक रूप से कमजोर है।
शिव मंदिर और बालाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ी
मानसिक रूप से कमजोर शख्स ने पहले प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को क्षति पहुंचाई थी। इसके बाद बालाजी मंदिर में मूर्ति को क्षति पहुंचाई। इस बार लोगों ने उस व्यक्ति को देख लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: नवरात्रि में लाड़ली बहनों को तोहफा: 10 या 7 को नहीं अक्टूबर की इस तारीख को लाड़लियों के खातों में आएगा पैसा
पुलिस प्रशासन ने स्थापित किया शिवलिंग
प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने पर पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए तहसीलदार से बात करके पुराने शिवलिंग जैसा दिखने वाला शिवलिंग वहां स्थापित कर दिया। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर टूटी हुई मूर्तियों के फोटो और वीडियो शेयर ना करें।
ये खबर भी पढ़ें:सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट, रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित, सीएम ने क्या कहा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें