Advertisment

MP News: नीमच में एक शख्स ने तोड़ दी भगवान की मूर्ति, गिरफ्तार होने पर पुलिस को बताई चौंकाने वाली वजह

MP News: नीमच में एक शख्स ने भगवान की मूर्ति तोड़ दी। गिरफ्तार होने पर पुलिस को मूर्ति तोड़ने की चौंकाने वाली वजह बताई।

author-image
Rahul Garhwal
God idol broken in Neemuch Men arrested MP News

रिपोर्ट - कमलेश सारडा

MP News: नीमच में मंदिर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 2 मंदिरों में मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था। जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने मूर्तियां क्यों तोड़ीं तो उसने अजीबोगरीब जवाब दिया।

Advertisment

आरोपी ने बताया क्यों तोड़ी मूर्तियां ?

मूर्तियां तोड़ने वाले शख्स ने कहा कि भगवान पर भरोसा ही नहीं रहा। दिमाग ठीक नहीं रहता, भगवान को बोल रहा हूं तो मेरी सुन ही नहीं रहा। किसी ने कहा शिव जी को जल चढ़ाओ तो जल चढ़ाता रहा फिर भी भगवान नहीं सुन रहा। इस शख्स का कहना था कि भगवान गलती कर रहे हैं, वो ठीक नहीं हो रहा है। दरअसल ये शख्स मानसिक रूप से कमजोर है।

शिव मंदिर और बालाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ी

मानसिक रूप से कमजोर शख्स ने पहले प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को क्षति पहुंचाई थी। इसके बाद बालाजी मंदिर में मूर्ति को क्षति पहुंचाई। इस बार लोगों ने उस व्यक्ति को देख लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: नवरात्रि में लाड़ली बहनों को तोहफा: 10 या 7 को नहीं अक्टूबर की इस तारीख को लाड़लियों के खातों में आएगा पैसा

Advertisment

पुलिस प्रशासन ने स्थापित किया शिवलिंग

प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने पर पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए तहसीलदार से बात करके पुराने शिवलिंग जैसा दिखने वाला शिवलिंग वहां स्थापित कर दिया। नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर टूटी हुई मूर्तियों के फोटो और वीडियो शेयर ना करें।

ये खबर भी पढ़ें:सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट, रानी दुर्गावती के सिंहासन कक्ष से प्रेरित, सीएम ने क्या कहा

Neemuch News God idol broken in Neemuch the person who broke God idol arrested in Neemuch strange reason for breaking Neemuch God idol नीमच में भगवान की मूर्ति तोड़ी नीमच की खबर नीमच भगवान की मूर्ति तोड़ने की अजीब वजह Neemuch God idol broken hindi news Neemuch hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें