भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल हो रहा है। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच डीआईजी समेत भारी पुलिस बल भी मौजूद है। यहां एक पार्क की जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने RSS समर्थित NGO को जमीन अलॉट की है। इसको लेकर कांग्रेसी यहां रविवार को सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
भारी पुलिसबल मौजूद
यहां प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ भोपाल के डीआईजी इरशाद वली और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद हैं। यहां प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह की डीआईजी से तीखी बहस भी देखने को मिली है। प्रदर्शन के दौरान दिग्विजय सिंह ने डीआईजी को चेतावनी दी है कि अगर आरएसएस ने पार्क में भूमिपूजन/शिलान्यास किया तो हम उस दिवार को तोड़ देंगे। वहीं डीआईजी ने इस बयान को लेकर कहा कि हम भी नजर रखेंगे। यहां प्रदर्शन का रूप बढ़ता देख प्रशासन ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागने की तैयारी कर ली है।