Advertisment

Gobind Ram Kejriwal Statement on MCD Result: क्या दिल्ली में मफरलर मैन का चलेगा करिश्मा ? जाने सीएम के पिता की प्रतिक्रिया

author-image
Bansal News
Gobind Ram Kejriwal Statement on MCD Result: क्या दिल्ली में मफरलर मैन का चलेगा करिश्मा ? जाने सीएम के पिता की प्रतिक्रिया

Gobind Ram Kejriwal Statement on MCD Result: राजधानी दिल्ली में जहां पर दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना जहां पर जारी है वहीं पर आम आदमी पार्टी का दबदबा अभी बरकरार है तो वहीं पर भाजपा का यकीन विश्वास में बदल गया है जहां पर 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर रही है । इसे लेकर ही हाल ही में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पिता गोबिंद राम केजरीवाल (Gobind Ram Kejriwal) ने प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें आप की जीत पर दावा किया है।

Advertisment

जानें क्या बोले पिता गोबिंद राम केजरीवाल

यहां पर केजरीवाल के पिता से मीडिया ने सवाल किया कि क्या दिल्ली में मफरलर मैन का करिश्मा चलेगा? इसका जवाब देते हुए केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल ने कहा कि, ''हां, वो तो चलेगा, कोई दिक्कत नहीं है, सबको खुशी है कि हमारा भी भला होगा. दिल्ली में पहले ही सरकार है, एमसीडी में हो जाएगी तो (दिल्ली का) डबल फायदा हो जाएगा.'' ''हम तो भगवान से यही कह रहे कि सबका भला हो, तीन कूड़े के पहाड़ लगे हैं, उनकी सफाई हो जाएगी, गली-गली की सफाई हो जाएगी और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा.'' गोबिंद राम केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत की उम्मीद है, ऊपरवाले पर विश्वास है, वो जो करेगा अच्छा करेगा.''

जीत के बाद करेगी ये काम

यहां पर पार्टी के जीतने पर पहली प्राथमिकता क्या होगी इस पर कहा कि, 'प्रामथमिका कूड़ा-करकट साफ करने की है, गंदगी की वजह से लोगों की सेहत पर उल्टा प्रभाव पड़ रहा है.''करीब घंटेभर बाद रुझानों में आम आदमी पार्टी 130 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही थी और बीजेपी 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. इस दौरान कांग्रेस 8 सीटों में लीड कर रही है।

Delhi mcd election delhi mcd election 2022 mcd election mcd election 2022 delhi mcd elections delhi mcd elections 2022 mcd delhi election survey mcd election delhi mcd election in delhi MCD Elections delhi mcd election news delhi mcd election date MCD Election News mcd election in delhi 2022 delhi election bjp in delhi mcd election delhi election 2022 delhi election news delhi mcd election live delhi mcd election result mcd election live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें