The Greatest of All Time: इस रिपब्लिक डे स्पेशल में साउथ की बड़ी फिल्म आ रही है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का जबर्दस्त मिश्रण है। वो भी पूरे सिनेमा-स्टाइल में। 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे और रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (The Greatest of All Time) (जी.ओ.ए.टी.) का मजा लीजिए, जो एक परफेक्ट रिपब्लिक डे स्पेशल साबित होगी।
फिल्म में हैं दमदार एक्टर थलापति विजय और मस्तमौला प्रभु देवा, जिनके साथ यह कहानी आपके वीकेंड को और मसालेदार बना देगी। इसमें कई रोमांचक ट्विस्ट्स, यादगार सीन्स और देश को बचाने का जज़्बा हैं।
फिल्म में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा
यह फिल्म आपसी मुकाबले और महानता का शानदार सफर है, जहां परिवारिक जज़्बातों, देशभक्ति का जज़्बा, एक्शन, कॉमेडी और विजय के खास अंदाज़ का बेहतरीन संगम शामिल है। फिल्म (The Greatest of All Time) में चौंकाने वाले मोड़ और निर्देशक वेंकट प्रभु के सबसे खास स्टाइल से हर पल दिलचस्प हो जाता है। विजय ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी है, जो उन्हें एक असली हीरो बना देती है, और प्रभु देवा ने अपनी छाप छोड़ते हुए हर सीन को खास बना दिया है। जब भी देश से जुड़ी कोई मुश्किल आती है, तब जी.ओ.ए.टी. हर स्थिति में तैयार रहती है।
ये खबर भी पढ़ें: Instagram में अब आ गया धमाकेदार फीचर: आराम से बना पाएंगे 3 मिनट की रील, एडिटिंग के साथ-साथ मिलेंगे कई नए ऑप्शन्स
विजय ने इस बार भी कुछ अलग पेश किया
डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने कहा, “ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The Greatest of All Time) मेरी फिल्ममेकिंग का परफेक्ट पैकेज है, जिसमें दमदार एक्शन, रोमांचक कहानी, शानदार विजुअल्स और मेरे कुछ फेवरेट एक्टर्स शामिल हैं। विजय ने इस बार भी कुछ अलग और नया पेश किया है। यह सिर्फ अच्छाई और बुराई की लड़ाई नहीं है। यह दिखाती है कि जब सब कुछ दांव पर लगा हो, तो इंसान किस हद तक जा सकता है। मुझे यकीन है कि ज़ी सिनेमा के दर्शकों को इसे देखकर बहुत मजा आएगा।”
यह मूवी हर हद पार करती है: प्रभुदेवा
प्रभु देवा ने कहा, “इस फिल्म (The Greatest of All Time) का हिस्सा बनकर मुझे जबर्दस्त जोश का एहसास हुआ। यह एक ऐसी मूवी है, जो हर हद पार करती है। इसमें धमाकेदार एक्शन है, लेकिन कुछ ऐसे पल भी हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे।”
फिल्म दर्शकों का जीतेगी दिल
प्रशांत थियागराजन ने कहा, “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (The Greatest of All Time) का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा। मुझे बेहद खुशी है कि ज़ी सिनेमा के जरिए यह फिल्म पूरे भारत के दर्शकों तक पहुंचेगी। यह हाई-ऑक्टेन, एक्शन से भरपूर मसाला एंटरटेनर है, और मुझे पूरा भरोसा है कि अपने वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर पर यह फिल्म तमाम दर्शकों का दिल जीत लेगी।”
ये खबर भी पढ़ें: सुनिए सैफ अली खान हमले मामले को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार, वीडियो वायरल