/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/sanchi-2.jpg)
जबलपुर। सांची दुग्ध संघ अब बकरी का दूध भी घर-घर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।बकरी का दूध बेहद पौष्टिक होता है। जिसको देखते हुए सीएम शिवराज की पहल पर दुग्ध संघ ने ये कोशिश शुरु की है। तैयारी पूरी हो चुकी है और अब लोगों को घर बैठे ही बोतल में बकरी का दूध भी आसानी से मिलने लगेगा। बता दें कि बकरी का दूध बहुत पौष्टिक माना जाता है। इसमें कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। वहीं इस हेल्थ सीक्रेट को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए शिवराज सरकार ने भी नई पहल की है। जिसके बाद अब प्रदेश में सांची दुग्ध संघ लोगों के घरों तक बकरी का दूध पहुंचाएगा।
इतनी कीमत का दूध होगा उपलब्ध
सांची के स्टाल पर अब 150 लीटर कीमत वाला बकरी का दूध भी उपलब्ध होगा। जानकारी के मुताबिक जबलपुर में सांची दुग्ध संघ किसानों और पशुपालकों से बकरी का दूध लेकर सांची के संयंत्रों तक ला रहा है और पूरी प्रोसेस के बाद उस दूध को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। वहीं सरकार की इस पहल के बाद बकरी के पौष्टिक दूध को अस्पतालों, जिम के आसपास और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से उपलब्ध कवाने का काम किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें