रीवा। Shahruk Khan Bakra Vivad: मुस्लिम समुदाय का एक सबसे पॉपुलर त्योहार बकरीद (Bakrid 2023) कल यानी 29 जून को है। इस दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्त्व है। लेकिन, मध्य प्रदेश के रीवा में बकरीद से एक दिन पहले ही एक बकरा विवाद का कारण बन गया है।
यह बकरा विवाद (Bakra Vivad) संजय खान और शाहरूख खान (Shahruk Khan) के बीच हुआ है। एक बकरे पर दो लोग अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। दोनों ही पक्ष जिले के सिविल लाइन थाने पहुंच गए हैं और बकरे का मालिक होने की अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं।
बकरे का मालिकाना हक विवाद
दरअसल खुद को बकरे का असली मालिक बताने वाले रीवा के पदमधर कॉलोनी के निवासी संजय खान का कहना है कि उनका बकरा 7-8 माह पहले चोरी हो गया था, जो कि यही बकरा है। चूंकि उन्होंने बकरे को बचपन से पाला था, इसलिए वो उसे अच्छी तरह से पहचानते हैं। साथ ही उनके पास फोटो भी है।
वहीं दूसरे पक्ष रीवा के ही घोघर मोहल्ले के निवासी शाहरूख खान, जो कि वर्तमान में बकरे का मालिक है, का कहना है कि उसने एक साल पहले बकरे को 15 हजार रूपये में खरीदा था। तभी से वो उसे पाल रहा है।
फ़िलहाल यहां है बकरा
बकरे के मालिकाना हक के विवाद को सुलझाने के लिए दोनों ही लोग पुलिस के पास पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने दो पक्षों की बातें सुनकर और विवाद बढ़ता देख बकरे को अपनी अभिरक्षा में रख लिया है। पुलिस दोनों पक्षों के बारे में और बकरे के संबध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने उन दोनों दावेदारों को निर्देश दिया कि बकरे से संबंधित उचित साक्ष्य और दस्तावेज लेकर आएं. हालांकि, पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे में नही पहुंच सकी है यानी बकरे का मालिक अभी गुमनाम है।
कहानी अभी बाकी है…
अगले दिन ही संजय खान और शाहरुख बकरे की फोटो पुलिस थाने में लेकर आए। फोटो में वही बकरा था, जो जिसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में रखा था। इससे मामला और उलझ गया। आपको बता दें, बकरे की मिमियाहट से पूरा थाने के सभी स्टाफ परेशान हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि वे बकरे को पुलिस थाने में नहीं रख सकते क्योंकि इसकी मिमियाहट से उन्हें परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा, “हमें बकरे को खाना खिलाना भी मुश्किल हो रहा था। इसलिए हमने दोनों के बीच समझौता कराने के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद को बुलाया है।’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल, संजय बकरे को अपने पास रखेंगे लेकिन दोनों दावेदारों से कहा गया है कि वे इसे किसी भी तरह से नुकसान न पहुंचाएं और उन्होंने इस संबंध में शपथ पत्र जमा कर दिया है।”
असली मालिक की तलाश अभी भी जारी
पुलिस के अनुसार, ऐसा जान पड़ता है कि संजय खान ने छह महीने पहले बकरा खो दिया था, जिसे किसी अन्य व्यक्ति ने शाहरुख को बेच दिया। चूंकि बकरा कागज पर नहीं बेचा जाता है, इसलिए इसका स्वामित्व तय करना मुश्किल है।
पुलिस के अनुसार, बकरे के मालिकाना हक के विवाद को सुलझाने के लिए जो भी पक्ष बकरे से संबंधित उचित दस्तावेज या अन्य विश्वसनीय जानकारी देगा, जिससे यह साबित हो सके कि असली मालिक वो है, तो उसे बकरा सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अभी भी बकरे के असली मालिक की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें:
Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम इलाके में नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, बकरीद से पहले बैठक में लिया गया फैसला
Eid Ul Adha 2023: इस बकरीद अपनाएं तेजस्वी प्रकाश के ये एथनिक लुक्स, लगेगें खुबसूरती में चार चांद
CM Yogi Guidelines: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, जानें विस्तार से
Jammukashmir News: बकरीद से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे उपराज्यपाल, जानें पूरी खबर
Eid Ul Adha 2023: यहां मिलता है अच्छी नस्ल का बकरा, खरीदने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग
संजय शाहरुख़ बकरा विवाद, shahruk khan bakra vivad, shahruk khan news, shahruk khan bakra news, shahruk khan bakra news in hindi, bakrid news in hindi, bakrid bakra vivad, संजय खान शाहरुख़ खान विवाद, शाहरुख़ खान बकरा विवाद, रीवा न्यूज, रीवा समाचार, एमपी न्यूज, एमपी ब्रेकिंग, एमपी ब्रेकिंग न्यूज, बकरे का मालिकाना हक विवाद