Advertisment

Goa-Mumbai Vande Bharat Train: हादसे से रूका वंदे भारत का इनॉगरेशन, पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

आज शनिवार को होने वाली गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, आज वर्चुअली तौर पर पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे।

author-image
Bansal News
Goa-Mumbai Vande Bharat Train: हादसे से रूका वंदे भारत का इनॉगरेशन, पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

Goa-Mumbai Vande Bharat Train: ओडिशा में जहां पर बीती रात को हुए हादसे से त्रासदी मची हुई है वहीं पर आज शनिवार को होने वाली गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, आज वर्चुअली तौर पर पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने वाले थे।

Advertisment

जाने किन स्टेशनों पर चलेगी ट्रेन

आपको बताते चले कि, गोवा-मुंबई रूट पर वंदे भारत ट्रेन के 7 स्टॉपेज बनाए गए है जिसके साथ यात्रा शुरू होने के लिए CSMT, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव स्टेशनों पर हॉल्ट रहेंगे। बताते चले कि, इस ट्रेन का ट्रायल 16 मई को सीएसएमटी और मडगांव के बीच किया गया था। बता दें कि, ट्रेन में लगभग सात घंटे में दूरी तय कर ली थी।

जानिए कितने दिन चलेगी ट्रेन

आपको बताते चले कि, गोवा रूट पर वंदे भारत के अगले हफ्ते से रेग्युलर चलने की उम्मीद है। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी। बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र में 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें CSMT मुंबई-साईंनगर शिरडी, CSMT-सोलापुर और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चल रही हैं। एक दूसरी ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चल रही है। माना जा रहा है कि, इस ट्रेन की टिकट की बात की जाए तो, एक टिकट की कीमत 1400 रुपए के आसपास होगी। ट्रेन की अलग-अलग क्लास को देखते हुए टिकट की कीमत में बदलाव हो सकता है।

indian railway Goa-Mumbai Vande Bharat Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें