Advertisment

Goa Legislative Assembly : गोवा विधानसभा में हुआ ये अनोखा काम, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

Goa Legislative Assembly : गोवा विधानसभा में हुआ ये अनोखा काम, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ goa-legislative-assembly-this-unique-thing-happened-in-goa-legislative-assembly-which-has-never-happened-before-in-history sm

author-image
Bansal News
Goa Legislative Assembly : गोवा विधानसभा में हुआ ये अनोखा काम, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

पणजी। गोवा विधानसभा के नवनिर्वाचित 39 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की।नए सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने मंगलवार को विधानसभा सत्र बुलाया था। श्रीधरन ने नवनिर्वाचित विधायक गणेश गांवकर को विधानसभा सत्र से पहले सोमवार को प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई थी। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए थे।

Advertisment

राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

गांवकर ने सदन के 39 निर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को शपथ दिलाई। विधायकों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से कोंकणी, मराठी या अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 सदस्यीय विधानसभा में सर्वाधिक 20 सीट पर जीत हासिल की थी, हालांकि बहुमत का आंकड़ा वह नहीं छू पाई, जो 21 है। भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने दावा किया कि राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिना सरकार बने विधायकों को शपथ दिलाई गई है।इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने दो विधायक दोपहिया वाहन से विधानसभा भवन पहुंचे थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें