पणजी। Goa Heavy Rain: मूसलाधार बारिश के कारण गोवा की राजधानी पणजी के कई हिस्सों में मंगलवार रात बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पणजी महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जून रोड और माला इलाके उन क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां अत्यधिक जलभराव हो गया है।
मूसलाधार बारिश से भरा पानी
उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश होने और जल निकासी प्रणाली अवरूद्ध हो जाने के कारण यह जलभराव हुआ है। महानगरपालिका के कर्मियों को रात में नालियों से कचरा हटाते देखा गया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सुबह तक ही स्थिति का पता चल पाएगा। शहर में प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों में से एक 18 जून रोड पर कई दुकानों में पानी घुस गया है। गोवा में गत सप्ताहांत से बारिश हो रही है।
#MustWatch– Just a couple of hour heavy rain makes smart city vanish underwater!#Goa #Goanews #Rain #Panjim #SmartCity pic.twitter.com/rvJP7l5eKZ
— In Goa 24×7 (@InGoa24x7) June 27, 2023