Advertisment

Goa Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति, कई दुकानों में घुसा पानी

मूसलाधार बारिश के कारण गोवा की राजधानी पणजी के कई हिस्सों में मंगलवार रात बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

author-image
Bansal News
Goa Heavy Rain: मूसलाधार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति, कई दुकानों में घुसा पानी

पणजी। Goa Heavy Rain:  मूसलाधार बारिश के कारण गोवा की राजधानी पणजी के कई हिस्सों में मंगलवार रात बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पणजी महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जून रोड और माला इलाके उन क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां अत्यधिक जलभराव हो गया है।

Advertisment

मूसलाधार बारिश से भरा पानी

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश होने और जल निकासी प्रणाली अवरूद्ध हो जाने के कारण यह जलभराव हुआ है। महानगरपालिका के कर्मियों को रात में नालियों से कचरा हटाते देखा गया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, लेकिन सुबह तक ही स्थिति का पता चल पाएगा। शहर में प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्रों में से एक 18 जून रोड पर कई दुकानों में पानी घुस गया है। गोवा में गत सप्ताहांत से बारिश हो रही है।

https://twitter.com/i/status/1673740700897394688

Weather Alert imd alert Goa Heavy Rain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें