Advertisment

Goa Dabolim Airport Incident:हवाई अड्डे के रनवे पर आया कुत्ता, बिना उतरे वापस बेंगलुरू लौटी उड़ान

गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर रनवे पर एक आवारा कुत्ते को देखे जाने के बाद विस्तार एयरलाइन की एक उड़ान उतरे बिना वापस बेंगलुरु लौट गई।

author-image
Bansal News
Goa Dabolim Airport Incident:हवाई अड्डे के रनवे पर आया कुत्ता, बिना उतरे वापस बेंगलुरू लौटी उड़ान

पणजी। Goa Dabolim Airport Incident गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर रनवे पर हवाई यातायात नियंत्रक द्वारा एक आवारा कुत्ते को देखे जाने के बाद विस्तार एयरलाइन की एक उड़ान उतरे बिना वापस बेंगलुरु लौट गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है।

Advertisment

रनवे पर दौड़ा कुत्ता

गोवा हवाई अड्डे के निदेशक एसवीटी धनंजय राव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दाबोलिम हवाई अड्डे के रनवे पर एक आवारा कुत्ता दिखाई देने के बाद, विस्तार एयरलाइन के विमान के पायलट को 'कुछ देर रुकने' के लिए कहा गया, लेकिन फिर विमान बेंगलुरु लौट गया। गोवा का दाबोलिम हवाई अड्डा नौसेना के आईएनएस हंसा बेस का हिस्सा है।

सूत्रों ने बताया कि विस्तार की उड़ान यूके 881 सोमवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई और दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर वापस लौटी। उन्होंने बताया कि विमान ने शाम चार बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु से फिर उड़ान भरी और छह बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचा।

विस्तार ने ट्वीटर पर कही ये बात

विस्तार ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'गोवा (जीओआई) हवाई अड्डे पर रनवे में अवरोध के कारण बेंगलुरु से गोवा (बीएलआर-जीओआई) की उड़ान यूके 881 को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया और इसके तीन बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है।'

Advertisment

विस्तार ने दो घंटे बाद 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'उड़ान यूके 881 जिसे बेंगलुरु के लिए मोड़ दिया गया था, वह बेंगलुरु से शाम चार बजकर 55 मिनट पर गोवा के लिए प्रस्थान कर चुकी है और इसके छह बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचने की उम्मीद है।'

पहले भी सामने आ चुकी है घटनाएं

राव ने कहा कि कभी-कभी रनवे पर आवारा कुत्ते के घुसने की घटनाएं होती हैं, लेकिन कर्मचारी उसे वहां से तुरंत हटा देते हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले डेढ़ साल के मेरे कार्यकाल में यह पहली ऐसी घटना है।'

Goa News indigo flights Bangalore news News About Bengaluru News About Goa Vistara flight returns to Bengaluru
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें