पणजी, 15 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 (Covid 19) टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन 16 जनवरी को करीब 700 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरूआत में सात केंद्रों पर होगा, जिनमें दो निजी केंद्र भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात केंद्रों में से प्रत्येक पर कम से कम 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण (Corona Vaccination) किया जाएगा।
वहीं, गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Goa Medical College & Hospital) के डीन डॉ शिवानंद बांडेकर (Dr Shivanand Banekar) ने बताया कि प्रथम चरण में जीएमसीएच से संबद्ध करीब 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।