Advertisment

Goa Big Breaking: वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ने से हुआ बड़ा हादसा ! 40 टूरिस्ट पानी में बहे

author-image
Bansal News
Goa Big Breaking: वाटरफॉल का जलस्तर बढ़ने से हुआ बड़ा हादसा ! 40 टूरिस्ट पानी में बहे

गोवा।Goa Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आती है जहां पर आज शनिवार को गोवा के दूधसागर वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने की वजह से बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 40 से ज्यादा टूरिस्ट पानी के बहाव में बह गए तो वहीं पर कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Advertisment

जाने कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा दूधसागर वाटरफॉल में जलस्तर बढ़ने की वजह से हुआ है जहां पर पानी के तेज बहाव के चलते वाटरफॉल पर बना केबल का पुल एकाएक टूट गया, जिसके बाद 40 से ज्यादा लोग पुल के किनारे फंस गए। जिसमें पानी के तेज बहाव के साथ सभी का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. ये हादसा गोवा-कर्नाटक सीमा पर शुक्रवार को हुआ। बताया जा रहा है कि, पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि बचाव अभियान चलाने के लिए रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

सीएम सावंत ने किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि, इस घटना को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘रिवर लाइफसेवर ने क्रॉसिंग ब्रिज के ढहने के बाद दूधसागर वाटरफॉल में फंसे लगभग 40 टूरिस्ट को बचाया, जिसका भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया था. मैं टूरिस्ट को बचाने के लिए रिवर लाइफसेवर को धन्यवाद देता हूं.’ पुल ढहने की वजह से 40 से अधिक टूरिस्ट वाटरफॉल में फंस गए थे. उन्हें ‘दृष्टि लाइफसेवर’ ने काफी मशक्कतों के बाद बचा लिया और सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित कर दिया है।

Dudhsagar Waterfall Goa Bridge Collapse Goa Bridge Collapse Dudhsagar Waterfall Goa Cable Bridge Collapse Goa Dudhsagar Goa Dudhsagar Waterfall Goa Heavy Rain Goa Rain River Lifesaver गोवा दूधसागर जलप्रपात गोवा दूधसागर वाटरफॉल गोवा दूधसागर वॉटरफॉल दूधसागर वाटरफॉल रिवर लाइफसेवर
Advertisment
चैनल से जुड़ें