/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Goa-Tour-Package.webp)
IRCTC-Goa-Tour-Package
IRCTC Goa Tour Package:आईआरसीटीसी आपको खूबसूरत समुद्र तटों, विविध संस्कृति और अछूती भूमि वाले स्थान गोवा ले जाएगा. यह स्थानीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है.
गोवा के कुछ प्रसिद्ध समुद्र तट कोलवा, कैंडोलिम, मीरामार, अंजुना और वर्का हैं। अरब सागर इस क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाता है, जिससे यह घूमने के लिए एक सुखद जगह बन जाता है.
इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है.
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1789543322945503308
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- गोवा डिलाइट (Goa delight)
प्रस्थान करने की तारीख – 23 अगस्त 2024
डेस्टिनेशन कवर- कोलवा कैंडोलिम, मीरामार, अंजुना और वर्का बीच
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/01/28/168550-pexels-photo-176398.jpeg)
कितने दिन का होगा टूर – 3 रातें /4 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन RGI Airport, Hyderabad
क्लास- कम्फर्ट
यात्रा की जानकारी
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 24,620रुपये देना होगा।
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 24, 620 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 18,935 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/World___India_Relax_on_the_beach_in_Arambol_068131_-1.jpg)
वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का कंफर्ट क्लास का किराया 16, 090रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 15,720 रुपये देना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-05-12-151444.png)
चैनल से जुड़ें