Advertisment

Zoho Mail Data Transfer: Gmail से Zoho Mail पर करें स्विच, ऐसे ट्रांसफर होंगे सभी ईमेल्स, जानें पूरा प्रोसेस

Zoho Mail Data Transfer: जानें कैसे Gmail से Zoho Mail पर ट्रांसफर करें सारे ईमेल्स, आसान प्रोसेस और शानदार फीचर्स के साथ।

author-image
Wasif Khan
Zoho Mail Data Transfer: Gmail से Zoho Mail पर करें स्विच, ऐसे ट्रांसफर होंगे सभी ईमेल्स, जानें पूरा प्रोसेस

हाइलाइट्स

  • अब Gmail से Zoho Mail पर करें आसान स्विच
  • अमित शाह ने भी अपनाया Zoho Mail
  • जानें ईमेल ट्रांसफर का पूरा तरीका
Advertisment

Gmail Data Transfer Zoho Mail: देश में अब धीरे-धीरे स्वदेशी तकनीक (Swadeshi Tech) का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया ऐप Arattai के बाद अब Zoho Mail सुर्खियों में छाया हुआ है। कई सरकारी विभागों ने Google के Gmail की जगह अब Zoho Mail का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट किया है। ऐसे में कई यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे अपने Gmail के पुराने ईमेल्स और डेटा को Zoho Mail में ट्रांसफर किया जाए। आइए जानते हैं इसका आसान तरीका।

https://twitter.com/AmitShah/status/1975855617819754903

Gmail से Zoho Mail पर कैसे करें ट्रांसफर

अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर स्विच करना चाहते हैं तो यह प्रोसेस बेहद आसान है। सबसे पहले आपको Zoho Mail की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नया अकाउंट बनाना होगा। यहां आप चाहें तो फ्री प्लान से शुरुआत कर सकते हैं या फिर जरूरत के हिसाब से पेड प्लान चुन सकते हैं। इसके बाद अपने Gmail अकाउंट की Settings में जाकर Forwarding and POP/IMAP सेक्शन को ओपन करें और IMAP को Enable कर दें।

IMAP ऑन करने से Zoho Mail को आपके Gmail डेटा तक पहुंच की अनुमति मिल जाती है। अब Zoho Mail की Settings में जाकर Import या Migration Wizard का ऑप्शन चुनें। इस फीचर की मदद से आप अपने Gmail के सभी ईमेल्स, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स को Zoho Mail में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा Gmail में अपने नए Zoho Mail एड्रेस को सेट कर लें और Forwarding को ऑन कर दें ताकि आगे आने वाले ईमेल्स भी मिस न हों।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="5000"]publive-image Zoho[/caption]

ट्रांसफर में लग सकता है थोड़ा समय

हालांकि यह प्रोसेस पूरी तरह आसान है, लेकिन आपके Gmail अकाउंट के साइज पर निर्भर करेगा कि डेटा ट्रांसफर में कितना समय लगेगा। अगर आपके मेलबॉक्स में ज्यादा ईमेल्स या अटैचमेंट्स हैं तो प्रोसेस में एक से दो दिन का समय भी लग सकता है। ऐसे में यूजर्स को बीच-बीच में Migration प्रोग्रेस को चेक करते रहना चाहिए ताकि किसी डेटा का नुकसान न हो।

Zoho Mail के ये शानदार फीचर्स

Zoho Mail को खास बनाता है इसका सिक्योरिटी और ऑर्गनाइजेशन फीचर सेट। इसमें यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA), एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, स्पैम फिल्टर और डेटा प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं यूजर इंटरफेस भी बेहद साफ-सुथरा और प्रोफेशनल है। Zoho Mail में फोल्डर, लेबल, कैलेंडर और स्ट्रीम जैसे फीचर्स मौजूद हैं जो टीम कम्युनिकेशन को आसान बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- देश का सबसे सस्ता सेफ्टी-फर्स्ट मोबाइल लॉन्च: सिर्फ ₹799 में JioBharat मोबाइल, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बेस्ट

Advertisment

Zoho Mail का एक और फायदा यह है कि यह पूरी तरह ऐड-फ्री है, यानी आपको Gmail की तरह कोई विज्ञापन नहीं दिखता। कंपनी ने इसे प्राइवेसी-फ्रेंडली बनाने पर खास ध्यान दिया है ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे। यही कारण है कि Zoho Mail धीरे-धीरे Gmail का मजबूत विकल्प बनता जा रहा है।

Zoho Mail क्यों बना लोगों की पसंद

Zoho Corporation एक भारतीय कंपनी है जिसने पिछले कुछ सालों में टेक सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाई है। Zoho Mail को खासतौर पर बिजनेस और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आपको कस्टम डोमेन ईमेल (Custom Domain Email), एडवांस सिक्योरिटी (Advanced Security) और टीम कोलैबोरेशन (Team Collaboration) जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। यही वजह है कि सरकारी विभागों से लेकर निजी कंपनियां तक अब Gmail से Zoho Mail की ओर रुख कर रही हैं।

FAQs

Q. क्या Gmail से Zoho Mail पर ट्रांसफर करने में डेटा डिलीट हो जाता है?
नहीं, Gmail से Zoho Mail पर ईमेल ट्रांसफर करने में आपका कोई डेटा डिलीट नहीं होता। सभी मेल्स सुरक्षित तरीके से Zoho Mail में इंपोर्ट हो जाते हैं।

Advertisment

Q. Zoho Mail का Migration Wizard क्या करता है?
Migration Wizard Zoho Mail का एक फीचर है जो Gmail, Outlook जैसे अकाउंट्स से ईमेल्स, फोल्डर्स और कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिक इंपोर्ट करता है।

Q. क्या Zoho Mail फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है?
हां, Zoho Mail का फ्री वर्जन उपलब्ध है जिसमें बेसिक ईमेल सर्विस और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। बिजनेस यूजर्स चाहें तो पेड प्लान चुन सकते हैं।

Amit Shah Zoho Mail: अमित शाह ने जीमेल छोड़ा, स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट होकर शेयर की अपनी नई ई-मेल आईडी

गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सरकारी एवं सार्वजनिक संपर्क के लिए Gmail छोड़कर Zoho Mail अपनाया और नई ई-मेल आईडी [email protected] शेयर की। Zoho के फाउंडर Sridhar Vembu ने इस फैसले को देशी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

amit shah tech news digital india GMail Zoho Mail email transfer data migration Zoho Corporation Indian tech email import IMAP setup Gmail to Zoho email account Zoho features Zoho setup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें