/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gmail-storage-full-zoho-mail-limit-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- Zoho Mail फ्री अकाउंट पर 5GB स्टोरेज
- Gmail फ्री स्टोरेज 15GB, Google Drive के साथ शेयर
- ज्यादा स्टोरेज के लिए Zoho और Gmail में अपग्रेड विकल्प
Zoho Mail Storage Limit: अगर आपका Gmail स्टोरेज भर गया है और आप ईमेल भेजने या रिसीव करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो बहुत से यूजर्स अब Zoho Mail पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं। लेकिन Zoho Mail स्टोरेज लिमिट और Gmail स्टोरेज लिमिट की जानकारी के बिना अकाउंट बनाना परेशानी पैदा कर सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों प्लेटफॉर्म्स के स्टोरेज विकल्प और उनके फायदे-नुकसान के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Zoho Mail Free Account पर स्टोरेज लिमिट
जोहो डॉट कॉम की जानकारी के अनुसार, Zoho Mail पर फ्री अकाउंट बनाने पर यूजर्स को 5GB स्टोरेज मिलता है। अगर यह स्टोरेज कम पड़ने लगे तो आप Zoho Mail के पेड प्लान्स में अपग्रेड कर सकते हैं। पेड प्लान्स के विकल्प इस प्रकार हैं:
10GB
30GB
50GB
100GB
पेड प्लान लेने पर आपको अतिरिक्त स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने Zoho को सुझाव दिया कि अगर फ्री स्टोरेज 5GB से बढ़ाकर 15GB कर दिया जाए, तो कई Gmail यूजर्स तेजी से Zoho Mail पर शिफ्ट हो सकते हैं।
Gmail Free Account पर स्टोरेज लिमिट
वहीं, Gmail अकाउंट बनाने पर यूजर्स को 15GB स्टोरेज मिलता है। लेकिन यह स्टोरेज केवल Gmail के लिए नहीं है, बल्कि Google Drive और Google Photos के साथ शेयर किया जाता है। इसका मतलब है कि आपका 15GB स्टोरेज बहुत जल्दी भर सकता है, खासकर अगर आप Google Drive में फाइलें स्टोर करते हैं या Google Photos पर फोटो अपलोड करते हैं।
Gmail के लिए अलग से स्टोरेज लिमिट नहीं है, जिससे यह जल्दी भर जाता है और यूजर्स को अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने की जरूरत पड़ती है।
Zoho Mail बनाम Gmail: स्टोरेज तुलना
Zoho Mail Free Plan: 5GB स्टोरेज, केवल ईमेल के लिए।
Gmail Free Plan: 15GB स्टोरेज, Gmail, Google Drive और Google Photos के लिए शेयर किया जाता है।
अपग्रेड विकल्प: Zoho Mail में 10GB से 100GB तक, Gmail में Google One के माध्यम से अतिरिक्त स्टोरेज खरीद सकते हैं।
एक नजर में
अगर आपका Gmail स्टोरेज भर गया है और आप Zoho Mail पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं, तो ध्यान रहे कि फ्री स्टोरेज केवल 5GB है। लंबी अवधि के लिए अगर ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो पेड प्लान लेने होंगे। वहीं, Gmail पर 15GB स्टोरेज होने के बावजूद यह शेयर स्टोरेज है, जो जल्दी भर सकता है।
SBI-Bansal News Retail Expo2025:SBI-बंसल न्यूज के रिटेल एक्सपो का आगाज, बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट पाने का मौका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SBI-Bansal-Retail-Expo-2025.webp)
भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक SBI और बंसल न्यूज ने फेस्टिव सीजन में एक रिटेल एक्सपो 2025 का आयोजन किया है। जिसका आज यानी शुक्रवार, 10 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ किया गया। जहां इंश्योरेंस से लेकर प्रॉपर्टी तक की पहली बुकिंग और खरीदी पर आकर्षक ऑफर्स, फेस्टिव डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव डील्स पाने का मौका दिया जा रहा हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें