Gmail New Feature: Gmail ने एक नया फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर्स अंग्रेजी नहीं बोलने वालों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। क्यूंकि इस फीचर्स की मदद से यूज़र्स अपनी भाषा में मेल लिख सकते हैं और जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा।
Gmail का यह नया फीचर्स मोबाइल यूज़र्स को अंग्रेजी में फर्राटेदार मेल लिखने में मदद करेगा। यह फीचर बिजनेस यूज़र्स के लिए भी फायदेमंद है जो अक्सर विदेशी देशों के साथ काम करते हैं। इस फीचर से वे बिना किसी परेशानी के अंग्रेजी में मेल लिख सकते हैं।
कही ये बात
टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा, इस सुविधा के लिए काफी अनुरोध आ रहे थे।
इसी बात का ध्यान में रखते हुए आज से Gmail मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद करने में सक्षम बनाएगा।
ट्रांसलेट कैसे करेंगे
Gmail का नया फीचर यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ने और समझने में मदद करेगी। मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर ‘अनुवाद’ विकल्प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी।
यह फीचर ज़्यादातर भाषाओं के लिए उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए, आपको बस अपनी भाषा चुननी होगी और फिर मेल लिखना शुरू करना होगा।
उसके बाद Gmail आपके मेल को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। आप ट्रांसलेट किए गए मेल को देख और सुन भी सकते हैं। आप ट्रांसलेट किए गए मेल में बदलाव भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Metro Rail Recruitment: एमपी मेट्रो रेल में निकली बम्पर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
मुग़ल शासक: भारत देश में शासन करने वाले 7 प्रमुख शासक, जानिए उनके नाम
Har Ghar Tiranga: इस लिंक से ऑनलाइन आर्डर करें तिरंगा, मिलेगी फ्री होम डिलीवरी
Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से जीवन में आप क्या करना चाहते हैं? सवाल का जवाब देना आसान
Gmail Language Translation Feature, Gmail New Feature, Gmail,