Advertisment

आज रात साउथ अफ्रीका से भारत के लिए 12 चीतों को लेकर उड़ेगा ग्लोबमास्टर

आज रात साउथ अफ्रीका से भारत के लिए 12 चीतों को लेकर उड़ेगा ग्लोबमास्टर Globemaster will fly from South Africa to India tonight with 12 cheetahs sm

author-image
Bansal News
आज रात साउथ अफ्रीका से भारत के लिए 12 चीतों को लेकर उड़ेगा ग्लोबमास्टर

Cheetah in India : इस बार साउथ अफ्रीका से आने वाले चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं। इन्हें वेटरनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल की मौजूदगी में विशेष विमान C-17 ग्लोबमास्टर के जरिए लाया जा रहा है। एक बार फिर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने वाला है जहां पर अब कूनों नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को नए दोस्त मिलने वाले है। 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका से उड़ान भरकर विमान उतरेगा।

Advertisment

हिंडन एयरबेस ने निकला विमान

आपको बताते चलें कि, चीतों को लाने के लिए विशेष विमान हिंडन एयरबेस से उड़ान भर चुका है। जहां पर ये विमान 17 फरवरी की रात 8 बजे दक्षिण अफ्रीका से उड़ान भरकर 18 फरवरी को सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेगा। चीतों के साथ उसी विमान से वेटरनरी डॉक्टर और विशेषज्ञ डॉक्टर लारेल भी आएंगी। रक्षा मंत्रालय और वायु सेना ने साउथ अफ्रीका से चीतों को लाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से किसी भी तरह की फीस नहीं ली है।

madhya pradesh मध्य प्रदेश Kuno National Park Cheetah News कूनो नेशनल पार्क "नामीबिया चीते Cheetahs from South Africa Namibian Cheetahs चीता न्यूज साउथ अफ्रीका से चीते
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें