Advertisment

Global Investors Summit: PM नरेंद्र मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, MP में निवेश करेंगे कई उद्योगपति

Global Investors Summit: मध्यप्रदेश में 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने वाली है। भोपाल के मानव संग्रहालय में होने वाली GIS का शुभारंभ सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Global Investors Summit PM Narendra Modi CM Mohan Yadav bhopal mp

हाइलाइट्स

  • भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ
  • 2 दिनों तक चलेगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
Advertisment

Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। GIS 2 दिनों तक चलेगी। देश-विदेश के उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश करने वाले हैं। पीएम मोदी GIS का शुभारंभ सुबह 10 बजे करेंगे। पीएम GIS में करीब सवा घंटे रुकेंगे। वे उद्योगपतियों की बातें सुनेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए संबोधित करेंगे।

कुछ उद्योगपतियों से चर्चा कर सकते हैं पीएम

[caption id="attachment_765267" align="alignnone" width="595"]PM Modi gis प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी[/caption]

पीएम मोदी समिट में लगभग 1 घंटे 15 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वे समिट में बने पीएम लाउंज में कुछ उद्योगपतियों के साथ वन टू वन चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी टीम दिनभर उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स करेगी।

Advertisment

बिड़ला-अडानी समेत कई इन्वेस्टर्स

अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला और आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी सहित देश की कई प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि इस समिट में शामिल होंगे। उद्योगपति गौतम अडानी और प्रणव अडानी रविवार को चार्टर प्लेन से भोपाल पहुंचे हैं।

24 फरवरी को GIS में कितने बजे क्या होगा ?

7:30 बजे से रजिस्ट्रेशन

10 से 11:15 बजे तक उद्घाटन सत्र

डिपार्टमेंटल समिट

सुबह 11:45 बजे से शाम 6:30 बजे तक टीच इन्वेस्टर्स सेशन

सुबह 11:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक रिन्यूड एमपी सेशन

दोपहर 3:15 से शाम 7 बजे तक फीडर सोलराइजेशन समिट सेशन

पार्टनर कंट्री सेशन

सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक ग्लोबल साउथ सेशन

दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजीज फॉर जर्मनी एंड एमपी कंट्री सेशन

दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक इकोनॉमिक कोलैबोरेशन बिटवीन जापान एंड एमपी कंट्री सेशन

Advertisment

थीमेटिक सेशन

सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक मॉलिक्यूल टू मशीन (फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेस)

दोपहर 1.15 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक इन्वेस्टिंग इन ह्यूमन कैपिटल (स्किल डेवलपमेंट)

शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऐक्सलरेटिंग रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर (इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन एंड प्रॉसपेक्ट्स)

Advertisment

CII मीटिंग

दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टेक्सटाइल एंड अपैरल सेशन

शाम 4 से शाम 5 बजे तक मीटिंग ऑफ सीआईआई नेशनल एमएसएमई काउंसिल सेशन

शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक द विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलाग सेशन

दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक लंच

GIS के समापन में आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

[caption id="attachment_765266" align="alignnone" width="580"]Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह[/caption]

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन सत्र में मौजूद रहेंगे। इसी के आधार पर मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्ताव फाइनल किए जाएंगे। सरकार विभिन्न चर्चाओं के आधार पर 25 फरवरी को ये बताएगी कि समिट के बाद कितने लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा। 25 फरवरी को समापन सत्र में शाम 4 बजे से 6 बजे तक अमित शाह मौजूद रहेंगे।

2014 के बाद पहली GIS का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

पहली बार एमपी की निवेशकों की बैठक में मोदी और शाह दोनों शामिल होंगे। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की किसी निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सरकार के सूत्रों के अनुसार, मोदी और शाह का आगमन एमपी में निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए है। इसी वजह से सम्मेलन से पहले विभिन्न विभागों की नीतियों में बदलाव किया गया है, जिसमें निवेशकों के लिए कई सुविधाएं शामिल की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पीएम मोदी का एमपी दौरा: जनता से अपील- कोई आपसे पैसा मांगे तो मुझे चिट्ठी लिख देना, बाकी का काम मैं कर लूंगा

विभागों की अलग-अलग समिट

इस समिट में विभिन्न विभागों की अलग-अलग बैठकें भी होंगी। इसमें रिन्युएबल एनर्जी, शहरी विकास, आईटी, और एमएसएमई-स्टार्टअप के अधिकारी अपने विभागों की नीतियों और सुविधाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी देंगे कि मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में किस तरह बेहतर है।

PM की MP के चुनिंदा नेताओं से चर्चा: जानें 2 घंटे 40 मिनट चली मीटिंग में क्या हुआ, पीएम ने किससे क्या पूछा और क्या कहा ?

PM Modi Meeting MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे 40 मिनट तक बीजेपी के सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ चर्चा की। उन्होंने कुछ चुनिंदा नेताओं से वन टू वन बातचीत की। मीटिंग में पीएम ने किससे क्या पूछा और क्या कहा ? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Global Investors Summit Global Investors Summit 2025 Global Investors Summit Bhopal Global Investors Summit PM Narendra Modi Global Investors Summit CM Mohan Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें