Advertisment

गृह मंत्री शाह बोले: बीमारू से विकासशील राज्य बना मध्यप्रदेश, पारदर्शी प्रशासन, स्थायी नीतियों का लाभ उठाएं इन्वेस्टर्स

GIS Amit Shah: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि GIS मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है।

author-image
Rahul Garhwal
Global Investors Summit mp Home Minister Amit Shah visit GIS

हाइलाइट्स

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन
  • GIS में मिले 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
  • गृह मंत्री अमित शाह बोले- GIS MP के लिए युग परिवर्तनकारी
Advertisment

GIS Amit Shah: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे। गृह मंत्री शाह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट बताया। उन्होंने कहा GIS MP के लिए युग परिवर्तनकारी है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मध्यप्रदेश में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रयोग की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ये नया प्रयोग आने वाले दिनों में बहुत सारे प्रदेशों को रास्ता दिखाने वाला है।

30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन 2 दिनों में मध्यप्रदेश सरकार के पास 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। उम्मीद करता हूं कि इसमें से ज्यादातर MOU जमीन पर उतरेंगे। एक बड़ी इंडस्ट्री के साथ जो कई और इंडस्ट्री आती हैं, जो इन MOU में समाहित नहीं हैं। उन्हें भी अच्छी तरह से स्थापित करने का काम मध्यप्रदेस प्रशासन करेगा, इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।

[caption id="attachment_766405" align="alignnone" width="665"]gis amit shah cm mohan गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा[/caption]

Advertisment

बहुत सारे राज्यों को दिशा दिखाएगा MP का प्रयोग

GIS में 200 से अधिक कंपनिया, भारतीय कंपनियां, 200 से अधिक वैश्विक CEO, 20 से अधिक यूनिकॉन संस्थापक और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने के लिए और यहां के माहौल को देखने के लिए आए हैं। ये मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है। इस बार मध्यप्रदेश ने एक नया प्रयोग भी किया है। ये प्रयोग आने वाले दिनों में बहुत सारे राज्यों को भी दिशा दिखाने वाला है। हर क्षेत्र का एक अलग इन्वेस्टमेंट समिट 2 दिन का करके पूरे मध्यप्रदेश का समविकास करने का प्रयास किया गया है। मध्यप्रदेश के अंदर उद्योगगत इन्वेस्टमेंट बढ़ाने का काम इस प्रयोग ने किया है, ऐसा मैं मानता हूं।

GIS देश के 2 लक्ष्यों को सिद्ध करने में बहुत बड़ा योगदान देगी

मोदी जी 2047 तक देश के 130 करोड़ की जनता के सामने भारत को एक पूर्ण विकसित राज्य बनाने का संकल्प रखा है। 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भारत को बनाने का संकल्प भी रखा है। मध्यप्रदेश की ये इन्वेस्टर्स समिट इन दोनों लक्ष्यों को सिद्ध करने में सहायक होगी और बहुत बड़ा योगदान देगी। कभी कोई एक सरकार देश का विकास नहीं कर सकती। टीम इंडिया की कल्पना में भारत सरकार और सभी राज्यों की टीम मिलकर देश का विकास करे। इस दिशा में जाने का लक्ष्य मोदी जी ने रखा था, उसे मध्यप्रदेश की GIS ने बहुत आगे तक बढ़ाया है।

ये खबर भी पढ़ें: माहौल और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने MP सरकार से क्या कहा, आप भी सुनिए…

Advertisment

'पहले बीमारू राज्य था, बीजेपी सरकार ने विकासशील बनाया'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश निवेश के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बना है। पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, उसे बीजेपी की सरकार ने 20 साल में बदलकर रख दिया। मोदी जी ने विकास भी, विरासत भी का सूत्र दिया है। उस सूत्र को चरितार्थ करने के लिए मध्यप्रदेश ढेर सारे प्रयास कर रहा है। उसका मुझे आनंद है।

नहीं मिली 19वीं किस्त? ये हो सकती है वजह, ऐसे चेक करें ऑनलाइन

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 19वीं किस्त जारी की। इस किस्त से देशभर के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

amit shah in bhopal Global Investors Summit Global Investors Summit Madhya Pradesh Global Investors Summit Amit Shah Home Minister Amit Shah visit to Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें