Advertisment

Global Investors Summit 2023 : इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, PM मोदी करेंगे उद्घान, इतने देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे

Global Investors Summit 2023 : इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, PM मोदी करेंगे उद्घान, इतने देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे global-investors-summit-2023-global-investors-summit-in-indore-from-today-pm-modi-will-inaugurate-delegations-from-so-many-countries-will-come-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Global Investors Summit 2023 : इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से, PM मोदी करेंगे उद्घान, इतने देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे

इंदौर। Global Investors Summit 2023 इंदौर में आज से दो mp indore news दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने जा रही है। mp news दो दिवसीय इस समिट में देश—विदेश के प्रमुख उद्योगपति शिरकत करने वाले हैं। आपको बता दे ये समिट 11-12 जनवरी दो दिन होगा। जिसमें करीब 65 से ज्यादा देशोंं के प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। इतना ही नहीं बीते दो दिन पहले इंदौर आए पीएम मोदी एक बार फिर कार्यक्रम से जुड़ेगें। हालांकि इस बार वे वर्चुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर समिट का शुभारंभ करेंगे।

Advertisment

पहले दिन होंगे 8 सत्र —
आपको बता दें पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जिसमें करीब 3.30 बजे तक 4 सत्र होंगे। जानकारी के अनुसार पहले सत्र में आईटी, टूरिज्य और वेयर हाउसिंग पर बात होगी। आपको बता दें ये वर्ष 2023 की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट एमपी की 7 वीं GIS यानि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रहा है।

इस विभाग में बड़े निवेश के आसार —
आपको बता दें वैसे तो कई विभागों में निवेश के आसार हैं। पर जिसमें सबसे अधिक सबसे अधिक निवेश के आसार नजर आ रहे हैं उनमें ड्रग-फार्मा को लेकर उम्मीद जताई जा रही है। पीथमपुर में कैप्सूल बनाने वाली कंपनी का बड़ा निवेश हो सकता है। तो आपको बात दें एशिया की सबसे बड़ी कैप्सूल बनाने वाली कंपनी इसमें अपना निवेश कर सकती है। तो वहीं एसोसिएट ग्रुप भी बड़ा निवेश कर रहा है। आपको बता दें इसे लेकर कंपनी ने 450 से 500 करोड़ के निवेश का भरोसा जताया है। जिससे सभी देशों में कैप्सूल निर्यात होगा।

ये नामची उद्योगपति होंगे शामिल —
1. कुमार मंगलम बिड़ला
2. नोएल टाटा
3. अजय पिरामल
4. नादिर गोदरेज
5. प्रवण अदाणी, अदाणी एग्रो
6. निखिल मेसवानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज
7. पुनित डालमिया, डालमिया ग्रुप
8. एमए यूसुफ, लुलु इंटरनेशनल

Advertisment
pm narendra modi MP news Indore News पीएम नरेंद्र मोदी agriculture इंदौर न्यूज Textile Renewable Energy external affairs minister s jaishankar Global Investors Summit - 2023 Global Investors Summit Commerce and Industry Minister Piyush Goyal Food & Dairy Processing Garments Medical Devices & Healthcare Opportunities in Natural Gas & Petro Chemical Sector pharmaceuticals President of Suriname and Guyana ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें