/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Global-Fintech-Fest-2025-digital-revolution-instant-loan-upi-payment-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- सेकंड्स में 15 हजार लोन की सुविधा
- फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट की शुरुआत
- बायोमेट्रिक यूपीआई और AI फ्रॉड सिस्टम लागू
Global Fintech Fest 2025: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को एशिया के सबसे बड़े फिनटेक इवेंट फिनटेक फेस्ट 2025 का आगाज हुआ। इस इवेंट में भारत की नई डिजिटल क्रांति की झलक दिखाई गई, जहां रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम जनता, छोटे व्यापारियों और कम आय वाले लोगों के लिए कई अहम घोषणाएं की।
मुख्य घोषणाओं में सबसे बड़ा आकर्षण था सेकंड्स में 5,000 से 15,000 रुपए तक के इंस्टेंट लोन की सुविधा और बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/Screenshot-2025-10-06-213433-1.png)
सेकंड्स में लोन: आमजन और छोटे व्यापारियों के लिए आसान वित्तीय मदद
/bansal-news/media/post_attachments/media/details/ANI-20251007062214.jpg)
फिनटेक फेस्ट 2025 में इंस्टेंट माइक्रो-क्रेडिट फ्रेमवर्क पेश किया गया। इसके तहत नौकरीपेशा या छोटे कारोबारी सिर्फ अपने अकाउंट एग्रीगेटर डेटा के माध्यम से 5,000 से 15,000 रुपए तक का लोन सेकंड्स में ले सकते हैं। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि इस लोन की ब्याज दर पारंपरिक पर्सनल लोन की तुलना में कम होगी।
यह सुविधा दिहाड़ी मजदूरों, स्वरोजगार करने वालों और छोटे व्यापारियों के लिए वित्तीय सहायता का नया युग लेकर आएगी। अब लंबी कागजी कार्रवाई और बैंकिंग प्रक्रियाओं की जरूरत नहीं होगी।
30 दिन तक की छोटी अवधि के लिए लोन सुविधा
फिनटेक कंपनियों और चुनिंदा बैंकों ने यूजर्स को 7 से 30 दिन तक 5,000 से 15,000 रुपए तक की क्रेडिट लिमिट देने की सुविधा की घोषणा की। इसका मतलब है कि ग्राहक यूपीआई स्कैन के दौरान सीधे अपनी बैंक अकाउंट की जगह क्रेडिट लाइन का उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर महीने के अंत में नकदी की कमी होने पर खरीदारी को आसान बनाएगी।
फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट की सुविधा
[caption id="" align="alignnone" width="1048"]
बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे डिजिटल पेंमेंट[/caption]
छोटे दुकानदार और रेहड़ी-पटरी वाले जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या इंटरनेट की सुविधा सीमित है, अब ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। यह टोकन बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा और दूरदराज के इलाकों में डिजिटल पेमेंट को आसान बनाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में अभी भी लगभग 35 करोड़ लोग फीचर फोन का उपयोग कर रहे हैं।
एआई आधारित बैंकिंग फ्रॉड मॉनिटरिंग सिस्टम
फिनटेक फेस्ट 2025 में यह भी घोषणा की गई कि सभी प्रमुख बैंक अब एआई आधारित कॉमन फ्रॉड मॉनिटरिंग सिस्टम अपनाएंगे। यह सिस्टम असामान्य लेन-देन को तुरंत पहचानकर ग्राहक को सचेत करेगा। साथ ही वित्तीय साक्षरता इंडेक्स लागू किया जाएगा, जिससे दो साल में 10 करोड़ लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाने और सही फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स चुनने के बारे में शिक्षित किया जा सकेगा।
बायोमेट्रिक यूपीआई पेमेंट की शुरुआत
![]()
8 अक्टूबर से राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) यूपीआई पेमेंट में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू कर रहा है। अब यूजर्स फिंगर प्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा वैकल्पिक है और आधार प्रणाली से जुड़े डेटा के माध्यम से सुरक्षित तरीके से उपयोग की जा सकेगी।
विदेशी मुद्रा का रियल-टाइम सेटलमेंट
फिनटेक फेस्ट 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फॉरन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम की शुरुआत की। अब इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर में विदेशी मुद्रा का रियल-टाइम लेन-देन संभव होगा। पहले यह प्रक्रिया लगभग 48 घंटे तक लेती थी। यह पहल गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में शुरू की गई है।
MP RTO Online Services 2025: अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-RTO-Online-Services-2025.webp)
मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य परिवहन विभाग (MP Transport Department) ने अपने कामकाज में डिजिटल क्रांति लाते हुए 51 सेवाओं को पूरी तरह फेसलेस यानी ऑनलाइन (MP RTO Online Services 2025) कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें