Advertisment

Global Chess League Logo: खेल के 64 खानों जैसा दिखता है नया लोगो ! 21 जून से शुरू होगी शतरंज की पहली लीग

वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) का आधिकारिक लोगो बुधवार को जारी किया गया जो इस खेल के 64 खानों जैसा दिखता है ।

author-image
Bansal News
Global Chess League Logo:  खेल के 64 खानों जैसा दिखता है नया लोगो ! 21 जून से शुरू होगी शतरंज की पहली लीग

नई दिल्ली। Global Chess League Logo  विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे और टेक महिंद्रा के संयुक्त प्रयासों से शुरू किए जा रहे वैश्विक शतरंज लीग (जीसीएल) का आधिकारिक लोगो बुधवार को जारी किया गया जो इस खेल के 64 खानों जैसा दिखता है । अपनी तरह की इस विशिष्ट लीग के शुरू होने के 64 दिन पहले लोगो जारी किया गया। शतरंज के बोर्ड में कुल 64 खाने होते हैं।

Advertisment

जानिए जीसीएल के बारे में

जीसीएल विश्व की सबसे बड़ी और शतरंज की पहली लीग है जिसका आयोजन 21 जून से दो जुलाई के बीच किया जाएगा। जीसीएल में पहली बार कुल छह टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे जिनमें दो महिला खिलाड़ी और एक आइकन खिलाड़ी भी शामिल है। पांच बार के विश्व चैंपियन और जीसीएल के मेंटोर (मार्गदर्शक) विश्वनाथन आनंद ने कहा,‘‘ हम जैसे जैसे टूर्नामेंट की शुरुआत के करीब जा रहे हैं, हम देख रहे हैं कि हमारी सभी योजनाएं फलीभूत हो रही हैं। जीसीएल के लोगो से टूर्नामेंट के लिए हमारे विजन का पता चलता है।’’

जानिए कैसा होगा टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर रैपिड प्रारूप में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम 10 मैच खेलेगी जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। फाइनल दो जुलाई को खेला जाएगा और विजेता टीम को विश्व चैंपियन फ्रेंचाइजी टीम का ताज पहनाया जाएगा।

Advertisment
Logo Globel Chess League
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें