Glenn Maxwell: आस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जब तक वह चल पा रहे हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में खेलते रहेंगे।
‘IPL आखिरी टूर्नामेंट होगा जो मैं खेलता रहूंगा’
35 वर्ष के मैक्सवेल हाल ही में आस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत के नायकों में से एक रहे हैं। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलेंगे।
मैक्सवेल ने एएपी से कहा, “आईपीएल (IPL) शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा जो मैं खेलता रहूंगा। जब तक मैं चल सकता हूं, आईपीएल खेलता रहूंगा।’’
करियर में IPL का काफी योगदान: मैक्सवेल
उन्होंने कहा, “मेरे पूरे करियर में आईपीएल का काफी योगदान रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं या जिन कोचों के मार्गदर्शन में खेला है। जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। इससे मुझे बहुत फायदा मिला है।’’
उन्होंने कहा, “आपको एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ दो महीने खेलने का मौका मिल रहा है। दूसरे मैच देखते समय उनसे बात कर पा रहे हैं। इससे ज्यादा सीखने का मौका क्या हो सकता है।’’
मैक्सवेल ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को IPL खेलने को कहा
मैक्सवेल का मानना है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल खेलना चाहिये।
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) खेलेंगे। यहां वेस्टइंडीज के समान हालात होंगे और गेंद स्पिन लेगी।’’
मैक्सवेल बिग बैश लीग के पहले मैच में ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के कप्तान होंगे।
ये भी पढ़ें:
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
MP Congress News: हार के बाद दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले कमलनाथ, PCC चीफ का पद छोड़ने को कहा गया?
Cyclone Michuang: तूफान ने आंध्रा-तमिलनाडु में मचाई तबाही, दो शहरों के 40 लाख लोग हुए प्रभावित
NCRB Report: देशभर में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले इस राज्य, NCRB रिपोर्ट में खुलासा
Rajgarh Borewell News: नहीं बचा सके मासूम की जान, बोरवेल में गिरी बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
glenn maxwell, ipl 2024, ipl, virat kohli, ab de villiers, australian cricketers, maxwell on ipl, rcb