Advertisment

Gizmore GizFit Flash: सस्ती स्मार्टवॉच आज हुई लॉन्च, जानें स्मार्टवॉच के धांसू फीचर्स

आज के दौर में इंसान स्मार्ट होने के साथ अपने उपयोग में आने वाली चीज़ो को भी स्मार्ट कर रहा है, जैसे टीवी, मोबाइल, वॉच और तमाम इलेक्ट्रॉनिक...

author-image
Bansal news
Gizmore GizFit Flash: सस्ती स्मार्टवॉच आज हुई लॉन्च, जानें स्मार्टवॉच के धांसू फीचर्स

Gizmore GizFit Flash: आज के दौर में इंसान स्मार्ट होने के साथ अपने उपयोग में आने वाली चीज़ो को भी स्मार्ट कर रहा है, जैसे टीवी, मोबाइल, वॉच और तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट। स्मार्टवॉच कम्पनियाँ रोज नए फीचर्स की वॉच लेकर मार्केट में प्रवेश कर रही है और आज Gizmore कंपनी ने एक नई स्मार्टवॉच GizFit Flash को लॉन्च किया है। बता दें कि यह सस्ती कीमत की स्मार्टवॉच है। वॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है। वॉच को 21 अप्रैल 2023 से खरीदा जा सकेगा। वॉच की कीमत 1,199 रुपये है।

Advertisment

वॉच में AI वॉयस असिस्टेंट (AI Voice Assistant) का फीचर सपोर्ट दिया गया है। इसमें एंड्राइड के लिए एलेक्सा और आईओएस के लिए सिरी वॉयस असिस्टेंट्स कमांड मिलेगा। वॉच में शेड्यूल, रिमाइंडर सेट करने के ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Civil Services Day 2023: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस क्यों है इतना खास, जानें इतिहास

हेल्थ और फिटनेस के खास फीचर्स

गिज़फिट फ्लैश(GizFit Flash) अपने डाफिट ऐप हेल्थ सूट (Dafit App Health Suite) के साथ यूजर्स की इस जरूरत को पूरा करती है। हेल्थ और ट्रैकिंग फीचर्स की बात करें, तो वॉच में SPO2 मॉनिटर, 24 घंटे हार्ट रेट, कैलोरी बर्न की सुविधा मिलती है। साथ ही महिलाओं के लिए मासिक का अपडेट जारी करती है। स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी मिलता है। GizFit Flash में कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें एक स्टेप पेडोमीटर, कैलोरी मॉनिटर और स्टॉपवॉच दी गई है। वॉच IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Social Media Viral Video: साइकिल पर सवार बुजुर्ग माता-पिता, कड़ी धूप में बेटा बना सहारा

स्मार्टवॉच की क्या है खूबियां

सबसे पहले Gizmore Flash स्मार्टवॉच में मेटल बॉडी दी गई है। वॉच की स्क्रीन 1.85 इंच की दी गई है। इसमें 240x286 पिक्सल का पिक्चर रेजॉल्यूशन है। वॉच स्लिम डिजाइन में आई है। साथ ही वॉच में दमदार पावर बैकअप मिलता है। यूजर्स Gizmore Flash वॉच को सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।

वॉच में 500 निट्स(Nits) की पीक ब्राइटनेस(Brightness) दी गई है। जिससे वॉच को दिन और रात दोनों मे आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। वॉच में एडवांस्ड ब्लूटूथ(Bluetooth) कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन,स्पीकर के साथ सिंगल चिप कनेक्टिविटी दी गई है। यूजर्स स्मार्टवॉच से कॉल कर सकते हैं और सीधे कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। ऐसे में कॉल करने और रिसीव करने के लिए बार बार फ़ोन नहीं निकलना पड़ेगा।

Advertisment

ये भी पढे:

<< Eid-ul-Fitr Holiday : इस राज्य ने 21 और 22 अप्रैल को छुट्टी की घोषित, जानिए कब मनाई जाएगी ईद

<< Uday Chopra Transformation: क्या आपने पहचाना मोहब्बते के इस स्टार को ! कभी फिट हीरो में होती थी गिनती

<< Odisha Viral Video: टूटी कुर्सी के सहारे पेंशन के लिए जाने को मजबूर , बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल

Advertisment

smartwatch GizFit Flash Gizmore GizFit Flash2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें