Advertisment

GIS Bhopal 2025: इंवेस्टमेंट-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए PM मोदी ने भोपाल में लांच की मोहन सरकार की 18 नई नीतियां

GIS Bhopal 2025: इंवेस्टमेंट-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए PM मोदी ने भोपाल में लांच की मोहन सरकार की 18 नई नीतियां gis-bhopal-2025-mp-new-sarkari-policy-pm-modi-madhya-pradesh-msme-policy-mp-city-gas-distribution-2025-mp-tourism-policy-2025-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
GIS-Bhopal-2025-PM-Modi-Launch-Sarkari-Policy

GIS-Bhopal-2025-PM-Modi-Launch-Sarkari-Policy

हाइलाइट्स

  • भोपाल में GIS मीट
  • पीएम मोदी ने लांच की एमपी की 18 स्कीम
  • देखें कौन-कौन सी हैं शामिल
Advertisment

PM Modi in GIS Bhopal 2025 MP New Policy: 24 फरवरी को भोपाल में हुई ग्लोबल इंवेंस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने रिमोर्ट का बटन दबाकर मोहन सरकार की 18 नई नीतियों का शुभारंभ किया।

जिसमें मध्यप्रदेश उ‌द्योग नीति 2025, मध्य प्रदेश MSME नीति,मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति आदि शामिल हैं।

आपको बता दें आज सोमवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के साथ देश विदेश के कई बड़े उद्योपतियों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। 24 और 25 फरवरी दो दिन चलने वाले इस समिट के पहले दिन पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि दो दशक पहले लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। अब बीते दो दशक में राज्य के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ये तीनों सेक्टर करोड़ों नई नौकरियां क्रिएट करेंगे। ये सेक्टर टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_PM-MODI-18-niti.mp4

Advertisment

ये हैं 18 नई नीतियां...

1. मध्यप्रदेश उ‌द्योग नीति 2025
2. मध्य प्रदेश MSME नीति
3. मध्य प्रदेश एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति 2025
4. मध्य प्रदेश लोजिस्टिक्स नीति
5. मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति
6. मध्य प्रदेश एनीमेशन, VR, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित
रियलिटी (एवीजीसीएक्सआर) नीति 2025
7. मध्यप्रदेश के जीसीसी (GCC) नीति, 2025
8. मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025
9. मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
10. मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025
11. मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025
12. मध्य प्रदेश पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति
13. मध्य प्रदेश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025
14. मध्य प्रदेश विमानन नीति
15. मध्य प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा नीति
16. मध्य प्रदेश स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति
17. मध्य प्रदेश एकीकृत टाउनशिप नीति

यह भी पढ़ें: GIS 2025 Bhopal: PM मोदी बोले- MP में 5 लाख किमी सड़क नेटवर्क, लॉजिस्टिक्‍स से जुड़े क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी

gis-bhopal-2025 mp-new-Sarkari Policy 2025 pm-modi-launch sarkari policy madhya-pradesh-msme-policy mp-city-gas-distribution-2025 mp-tourism-policy-2025 hindi-news mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें