Advertisment

Girls School Admission: एक ऐसा स्कूल ! 40 साल बाद लड़कियों का दाखिला हुआ शुरू, जानें क्या है पूरी खबर

केरल के तिरुवनंतपुरम के चाला से सामने आ रही है जहां पर सरकारी बॉयज स्कूल में अब लड़कियों का दाखिला शुरू हो गया।

author-image
Bansal News
Girls School Admission: एक ऐसा स्कूल ! 40 साल बाद लड़कियों का दाखिला हुआ शुरू, जानें क्या है पूरी खबर
केरल Girls School Admission इस वक्त की बड़ी खबर केरल के तिरुवनंतपुरम के चाला से सामने आ रही है जहां पर सरकारी बॉयज स्कूल में अब लड़कियों का दाखिला शुरू हो गया जहां पर यह फैसला स्कूल में करीबन 40 साल बाद लिया है।
Advertisment
जानें प्रिंसिपल का बयान
यहां पर प्रधानाचार्य फ़ेलिशिया ने कहा,"स्कूल में लड़कियों के दाखिले की शुरूआत हुई। अभी 12 लड़कियों ने दाखिला लिया है मगर हमें उम्मीद है कि अनुपूरक आवंटन में और अधिक लड़कियां दाखिला लेंगी।"
लड़कियों ने जताई थी इच्छा
आपको बताते चलें कि, जैसा कि, लड़कियों ने इसे लेकर बताया कि, उन्होंने इस स्कूल में इसलिए एडमिशन लिया क्योंकि वे लड़कों के साथ पढ़ाई करना चाहती थीं। कुछ अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए और कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से यहां एडमिशन लिया है। एक छात्रा के अभिभावक ने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी ने स्कूल में लड़कों के साथ पढ़ने की इच्छा व्यक्त की थी और इसलिए उन्होंने उसे यहां एडमिशन कराया। इसका स्वागत लड़कों ने भी किया है।
Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें