Advertisment

Girls Driving Scooty: पैरों से स्कूटी रोकने की कोशिश करती दिखी महिला, फिर क्या हुआ, खुद ही देख लीजिए

author-image
Bansal News
Girls Driving Scooty: पैरों से स्कूटी रोकने की कोशिश करती दिखी महिला, फिर क्या हुआ, खुद ही देख लीजिए

Girls Driving Scooty: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कुछ को देख हमारी हंसी छूट जाती है। वहीं बात जब सड़क पर चलने की हो तो हमे रोज रैश ड्राइविंग से जुड़ी कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है। जिसमें कुछ 'हैवी ड्राइवर' किस्म के भी ड्राइवर होते है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ब्रेक की बजाय पैरों से स्कूटी रोकने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जो कि एक स्कूटी से जा रही होती लेकिन वो सामने वाली गाड़ी से टक्कर खाने से अपनी गाड़ी को बचाने के लिए ब्रेक मारने की कोशिश करते है। ठहरिए, गाड़ी में दिए ब्रेक से नहीं बल्कि अपने पैरों की मदद से वो स्कूटी रोकती दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही आगे गोल-चक्कर आता है सामने से गुजर रही कार में स्कूटी ठुक जाती है। हालांकि गनीमत रही कि स्कूटी की स्पीड धीमी थी। इस वजह से महिला को चोट नहीं लगी ,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। देखें वीडियो...

वीडियो को mr.khansab06 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वायरल वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा-रोड की गलती थी भाई खाली होना चाहिए दीदी जा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-क्या गाड़ी वाले को रोड ही मिला था क्या, खेत में चलाता। जबकि एक यूजर ने लिखा-यार ऐसी लड़की सभी लड़कियों का नाम खराब कर देती है हद है।

Viral Video viral news funny video viral content funny viral video funny lady driver girl scooty viral video girls driving scooty viral funny video papa ki pari video viral instagram reels इंस्टाग्राम वायरल रील्स वायरल न्यूज हिंदी स्कूटी महिला ड्राइवर हैवी ड्राइवर वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें